
जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई, किरायेदारों का ब्यौरा नहीं देने पर 11 मकान मालिकों पर केस
AajTak
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. इसको लेकर पुलिस अब मकान मालिकों से किराएदारों का ब्यौरा मांग रही है. वहीं, डिटेल्स नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में 11 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का विवरण नहीं देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी. प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में किरायेदारों और घरेलू सहायकों की आड़ में आवासीय क्षेत्रों में राष्ट्र विरोधी तत्वों के रहने के कई मामले सामने आने के बाद सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई.
जिला मजिस्ट्रेट पहले ही दे चुके हैं आदेश
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के दौरान भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सांबा, विजयपुर और राजपुरा पुलिस थानों में 11 मामले दर्ज किए गए हैं. सांबा जिला मजिस्ट्रेट ने पहले ही मालिकों को किराएदारों का पुलिस सत्यापन करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बावजूद इसके कुछ मकान मालिक अपने किरायेदारों की ब्यौरा नहीं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर
वहीं, पुलिस ने निवासियों से अपील की है कि वे आगे आएं और अपने किरायेदारों और घरेलू सहायकों का पूरा विवरण अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को उपलब्ध कराएं तथा समय पर सत्यापन करवाएं. पुलिस का मानना है कि किरायेदारों का वेरिफिकेशन नहीं होने के चलते राष्ट्र विरोधी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, क्योंकि आतंकवादी किरायेदारों के रूप में रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
इधर, जम्म-कश्मीर में लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. जिसके लिए चलते यहां पर पिछले 25 वर्षों में जुलाई का रिकॉर्ड टूट गया. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में 36 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान रविवार को दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारिश का अनुमान जरूर जताया है.

डिजिटल अरेस्ट के कारण देश में हर दिन लोगों की जिंदगी भर की कमाई लूटी जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में साइबर अपराधी लोगों के बैंक बैलेंस पर डाका डाल रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट का पूरा खेल माइंड अरेस्ट का है. शातिर अपराधी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों के दिमाग से खेलते है. ऐसा खेल जिसमें फंसकर लोग खुद-ब-खुद लुट जाते हैं. डिजिटल अरेस्ट की इसी साजिश के खिलाफ देखें 10 तक.

नोएडा पुलिस ने एक CRPF जवान और उसकी पत्नी को 10 साल की बच्ची के साथ गंभीर मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. बच्ची फिलहाल वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस के अनुसार बच्ची को पश्चिम बंगाल से लाकर CRPF कैंपस में अवैध रूप से रखा गया था और उससे घरेलू काम करवाया जा रहा था. मामले में जवान को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान साढ़े 3 घंटे के लिए भारत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. कूटनीति की दुनिया में इसे लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. UAE के राष्ट्रपति का भारत आना क्या संकेत देता है? और आखिर पाकिस्तान इस दौरे से परेशान क्यों है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.










