
जब Dilip Kumar का ऑटोग्राफ लेने के लिए अमिताभ को करनी पड़ी मशक्कत
AajTak
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि- दिलीप कुमार की मौजूदगी में कुछ खास था. जब वो होते थे तो और किसी की भी प्रजेंस ब्लर हो जाती थी. जब वो बोलते थे तो सब कुछ सही लगता था. उनकी मौजूदगी घर में आने के बाद भी जेहन में कहीं साथ में रहती थी.
बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का हाल ही में 98 साल की उम्र में निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. एक्टर के निधन के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. देशवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और फिल्म जगत समेत देश की नामचीन हस्तियों ने एक्टर के निधन पर उन्हें याद किया. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी ट्रेजडी किंग के मरने पर अपनी मायूसी जाहिर की. अब एक्टर ने दिलीप साहब पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि- दिलीप कुमार की मौजूदगी में कुछ खास था. जब वो होते थे तो और किसी की भी प्रजेंस ब्लर हो जाती थी. जब वो बोलते थे तो सब कुछ सही लगता था. उनकी मौजूदगी घर में आने के बाद भी जेहन में कहीं साथ में रहती थी.More Related News

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












