
जब 18 साल बड़े एक्टर संग जुड़ा 'बालिका वधू की आनंदी' का नाम, उड़ी मां बनने की अफवाह
AajTak
एक्टर अविका गौर और मनीष रायसिंघन ने शो ससुराल सिमर का में साथ काम किया था. यहीं से दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं. इसी के साथ उनके सीक्रेट बेबी को लेकर भी अफवाह उड़ी थी अब अविका ने इस पर रिएक्ट किया है.
एक्टर अविका गौर और मनीष रायसिंघन ने शो ससुराल सिमर का में साथ काम किया था. यहीं से दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं. इसी के साथ उनके सीक्रेट बेबी को लेकर भी अफवाह उड़ी थी अब अविका ने इस पर रिएक्ट किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अविका ने कहा- 'ये असंभव है. बिलकुल नहीं. ऐसे आर्टिकल थे कि हमने बच्चा छुपा कर रखा है. हम दोनों बहुत क्लोज थे, अभी भी हैं. वो मेरी जिंदगी में खास जगह रखते हैं. 13 साल की जर्नी से लेकर अब तक वो मेरे काफी क्लोज फ्रेंड रहे हैं.'More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












