
जब 16 साल की होगी राहा, मां आलिया नहीं मौसी पूजा भट्ट की ये फिल्म दिखाएंगे महेश भट्ट
AajTak
फिल्म मेकर महेश भट्ट ने आजतक से बातचीत में बताया कि आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर ने उनका जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल दिया है. वो नाना बनकर बेहद खुश हैं. उन्होंने ये तक डिसाइड कर लिया है कि वो राहा के 16 साल की होने पर उसे कौन सी फिल्म सबसे पहले दिखाएंगे.
फिल्म मेकर महेश भट्ट नाना बनकर बेहद खुश हैं. वो बताते हैं कि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर के आ जाने से उनकी लाइफ अब पहले जैसी नहीं रही. इसमें आए बदलाव से वो हर दिन अमेज होते हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो कौन सी फिल्म है जो वो पहली बार अपनी नातिन राहा को दिखाना चाहेंगे. हालांकि इसके लिए वो राहा के 16 साल की होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं उन्होंने जो फिल्म चूज की है वो आलिया की नहीं है.
राहा को पूजा की फिल्म दिखाएंगे नाना महेश
सवाल सुनकर महेश के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ गई, उन्होंने कहा- अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं राहा को जो फिल्म दिखाना चाहता हूं, जब वो बड़ी होगी, 16 साल की हो जाएगी, तो वो है 'दिल है कि मानता नहीं. ये सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाली फिल्मों में से एक है, जिसमें पूजा दुनिया से एकदम जुदा लग रही थीं. आमिर वाकई में अच्छे थे. ये एक ऐसी फिल्म है जो आज भी लोगों के दिल से कनेक्ट करती है. मुझे लगता है कि ऐसी ही फिल्म मेरे लिए सबसे सही होगी जिसे मैं राहा के लिए सबसे पहले चुनूंगा.
1991 में आई इस फिल्म में महेश भट्ट की सबसे बड़ी बेटी पूजा भट्ट के साथ आमिर खान लीड रोल में थे. फिल्म के साथ साथ इसके गाने आज भी सिने प्रेमियों को पसंद आते हैं. हमारे याद दिलाने पर कि उनके खाते में हम हैं राही प्यार के जैसी आइकॉनिक फिल्म भी आती है, तो उन्होंने कहा- अरे हां, वो भी है. लेकिन ये एक बहुत ही अलग तरह की प्रेम कहानी है.
राहा ने बदला लाइफ को देखने का नजरिया
महेश भट्ट ने साथ ही आलिया की बेटी राहा के आने के बाद से बदलाव के बारे में बात की. महेश ने बताया कि राहा के आने के बाद से उनका दुनिया को देखने का नजरिया ही बदल गया है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












