
जब बड़े म्यूजिक लेबल ने लगाया था जुबिन नौटियाल पर बैन, मां की कही इस बात ने दी हिम्मत
AajTak
साहित्य आजतक 2024 के तीसरे दिन का आगाज बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ हुई. सिंगर ने कई तराने गाए और दर्शकों को इम्प्रेस किया. साथ ही उन्होंने अपने करियर और लव लाइफ पर बात की.
साहित्य आजतक 2024 के आखिरी दिन की शुरुआत सिंगर जुबिन नौटियाल से हुई. सिंगर को स्टेज पर सामने से सुनने के लिए फैंस बेहद क्रेजी होते दिखाई दिए. गाना गाने के साथ ही जुबिन ने जनता को संबोधित भी किया और बताया कि वो कैसे ऑलराउंडर बने. जैसे जैसे एंटरटेनमेंट का दौर आगे बढ़ रहा है, मुझे लगता है कि सबको सबकुछ ट्राय करना चाहिए, थोड़ी स्टाइल, थोड़ी एक्टिंग, थोड़ा वीडियो करना चाहिए, करते करते मैं यहां आ गया हूं.
जुबिन ने बताया कि 'हद से...' गाना इसलिए अलग है क्योंकि मैंने पॉप वर्ल्ड जो होता है जहां व्यूज और लाइक्स देखे जाते हैं, मैंने ऐसा बहुत कुछ कर लिया. मैंने ऐसे गाने बहुत करे जो चाहे फिल्मों के हो यां नॉन फिल्मी हो. मैंने फास्टेस्ट बिलियन सॉन्ग लुट गए किया था. ये किक तो देता है. लाइव ऑडियन्स अलग होती है, यूट्यूब अलग होती है. लेकिन अब कुछ अलग करना है.
जुबिन की लव लाइफ
जुबिन ने अपनी लव लाइफ पर बात की और बताया कि वो कब शादी करेंगे, क्या उनकी लाइफ में कोई है कि नहीं. सिंगर ने कहा- मुझे काफी डर लगता है आपके मंच पर किसी भी सवाल का जवाब देते हुए. लेकिन मोहब्बत बहुत जरूरी है. मेरे जीवन में भी मोहब्बत है, बहुत मोहब्बत है. और मैं मानता हूं कि आगे बढ़ने का वक्त आ गया है, तो अब शादी भी करनी पड़ेगी बहुत जल्द ही. दिल से तो नहीं लेकिन जनता से भी बहुत आवाज आ रही है कि बेटा शादी कर लो. ये म्यूजिक के लिए भी अच्छा होगा, और जिंदगी के लिए भी.
जब लगा बैन...
'मैं नया नया आया था, दो-चार गाने ही गाए थे. 2017 में एक म्यूजिक लेबल से पंगा हो गया था उन्होंने सबको कह दिया था लेटर भेज कर कि जुबिन के साथ कभी काम नहीं करना है. लेकिन कहते हैं ना मां के बराबर कोई नहीं. तब मेरी मां ने कहा था तेरी किस्मत का तुझसे कोई ले नहीं सकता, जो तेरी किस्मत में नहीं वो तुझे कोई दे नहीं सकता. ऊपरवाले ने बनाया है तो वही देगा. ये आप लोग भी याद रखिएगा.'

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












