
जब नाना पाटेकर को 'परिंदा' मूवी से निकलवाकर बोले अनिल कपूर - 'मैं तुझे स्टार क्यों बनाऊं'
AajTak
हिंदी गैंगस्टर फिल्मों को एक नई भाषा देने वाली 'परिंदा' में नाना पाटेकर पहले जैकी श्रॉफ वाला रोल करने वाले थे. अब नाना ने बताया है कि कैसे अनिल कपूर ने उन्हें फिल्म से निकलवा दिया था. लेकिन बाद में उन्हें फिल्म में विलेन का रोल मिला, जिसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी थी.
इंडिया के सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले नाना पाटेकर को पहली बार फिल्म 'परिंदा' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में गैंगस्टर अन्ना का रोल कर रहे नाना का काम बहुत पसंद किया गया था. 'परिंदा' में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने दो भाइयों के लीड किरदार निभाए थे, जो मजबूरी में अंडरवर्ल्ड का हिस्सा बन जाते हैं.
गैंगस्टर फिल्मों के मामले में आइकॉनिक मानी जाने वाली 'सत्या' के राइटर अनुराग कश्यप और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी कह चुके हैं कि 'परिंदा' ने उन्हें बहुत इंस्पायर किया था. हिंदी गैंगस्टर फिल्मों को एक नई भाषा देने वाली 'परिंदा' में नाना पाटेकर पहले जैकी श्रॉफ वाला रोल करने वाले थे. अब नाना ने बताया है कि कैसे अनिल कपूर ने उन्हें फिल्म से निकलवा दिया था.
'कहीं स्टार न बन जाए नाना' द लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में नाना ने बताया, 'मैं पहले जैकी का रोल करने वाला था और नसीरुद्दीन शाह अन्ना का किरदार करने वाले थे. नसीर बाहर हो गया, मैंने और अनिल ने काफी रिहर्सल भी की थी, और फिर अचानक से निकाल दिया गया.'
नाना ने बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने 'परिंदा' को लेकर अनिल कपूर से बात की, तो पूछा, 'अबे तूने विनोद को ऐसे बोल दिया कि नाना को निकाल दो?' तो अनिल ने उन्हें बताया, 'सच कहूं नाना यार, क्या हुआ पता है, मैंने सोचा नाना को क्यों स्टार बनाऊं मैं!' नाना ने कहा ये जाहिर था कि जैकी वाला रोल जो करेगा, वो स्टार बनेगा.
नाना ने बताया, 'मैंने अनिल को कहा 'उस वक्त मैंने तुझे बताया था न, कोई भी रोल दे दो हम स्टार बनकर दिखाएंगे, तेरी तरफ कोई नहीं देखेगा!' अनिल और मुझमें सबकुछ चलता है आजकल. लेकिन उस वक्त तो वो स्टार था, विनोद ने उसकी बात मान ली और हमें निकाल दिया. फिर हम निकल गए और नाटक करने लगे. फिर 3-4 महीने बाद विनोद आकर बोला- सुन तू अन्ना का रोल करेगा क्या?'
इस शर्त पर 'परिंदा' में वापस लौटे नाना नाना ने कहा पहले तो वो डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को देखकर गुस्साए. 'मैंने कहा 'मैं करूंगा.' उसने कहा कि मार्किट में अभी तुम्हें जितने पैसे मिल रहे हैं वो मैं दूंगा. मैंने कहा 'वो तो मैं लूंगा ही, वो कोई मेहरबानी थोड़ी करेगा तू. लेकिन लिखूंगा मैं' नाना ने बताया.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











