
जब कृति सेनन हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार, ट्रोल्स ने उड़ाया नाक-स्माइल का मजाक
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने एक्टिंग करियर में अपनी नाक और स्माइल को लेकर कई बार लोगों के तानों का सामना किया है. एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात करते हुए कृति ने बताया कि वह इस चीज से कैसे उभरीं.
एक्ट्रेस का रंग गोरा होना चाहिए, बॉडी परफेक्ट होनी चाहिए, नाक नक्शे सब परफेक्ट होने चाहिए. अगर एक्ट्रेस के चेहरे में लोगो को कुछ भी अजीब लगता है तो वो उस पर उंगली उठाने लगते है. एक्ट्रेस की बॉडी शेमिंग करना सभी को आम बात लगती है की हीरोइन है तो उसे परफेक्ट दिखना ही चाहिए. कई एक्ट्रेसेस इस चीज से परेशान होकर तरह तरह की सर्जरी भी करा लेती हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












