
जब अमिताभ-जया से बोलीं फरीदा जलाल, 'मुझे कबाब में हड्डी बनाते हो', जानें पूरा किस्सा
AajTak
फरीदा जलाल ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. इस बीच उनकी दोनों से अच्छी दोस्ती भी हो गई. जब अमिताभ और जया एक दूसरे के साथ रिश्ते में हुआ करते थे, तब फरीदा अक्सर उनकी कॉफी डेट्स पर उनके साथ जाया करती थीं.
फरीदा जलाल ने अपनी जिंदगी के कई साल बॉलीवुड को दिए हैं. कई दशकों से वो हिंदी सिनेमा का हिस्सा बनी हुई हैं. 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी बड़ी फिल्मों में उन्होंने अहम रोल निभाए. पिछली बार फरीदा को भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था. अपने इंटरव्यू में फरीदा जलाल बहुत प्यार से बीते दिनों और उस वक्त के सितारों को याद करती हैं. अब उन्होंने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बारे में बात की है.
फरीदा ने की अमिताभ-जया पर बात
फरीदा जलाल ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. इस बीच उनकी दोनों से अच्छी दोस्ती भी हो गई. जब अमिताभ और जया एक दूसरे के साथ रिश्ते में हुआ करते थे, तब फरीदा अक्सर उनकी कॉफी डेट्स पर उनके साथ जाया करती थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अमिताभ और जया के साथ कॉफी डेट्स पर ताज होटल जाती थीं और लॉन्ग ड्राइव्स भी एन्जॉय करती थीं.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत के दौरान फरीदा जलाल ने कहा, 'मैं पाली हिल में रहती थी और अमित जी जुहू में. उनकी शादी होने वाली थी. दोनों में कोर्टशिप चल रहा था और झगड़े जैसे कपल के होते हैं आपस में वैसे होते थे. अमित जी रात के वक्त खुद गाड़ी चलाते और जया बगल में बैठती और मैं पीछे. मैं उनको बोलती मुझे 'कबाब में हड्डी बनाकर क्यों लाते हो आप लोग.'
बीते दिनों से हैं फरीदा को प्यार
फरीदा ने बताया कि उन्होंने कपल से रिक्वेस्ट की थी कि वे उन्हें कॉफी पर साथ न ले जाएं, क्योंकि तब उन्हें रात में देर हो जाती थी. उन्होंने कहा, 'मैं जल्दी सो जाने वालों में से थी, लेकिन फिर भी वे मुझे बुलाते थे. वो लड़ते रहते थे, मैं ये देखती रहती थी. जया रोती थी, वो मनाते थे. मुझे वो पल बहुत पसंद थे. जया के साथ मेरी दोस्ती बहुत पुरानी है. मैं उन्हें प्यार से जिया बुलाती थी. कॉफी डेट से वापस आते वक्त वो फिल्मों के बारे में बात करते थे. उसके बाद वो मुझे घर छोड़ते थे और फिर अपने घर चले जाते थे. मैं बस ये कह सकती हूं कि वो बहुत प्यारे लोग हैं. उन्होंने मुझे और गुलजार साहब को अपनी शादी में बुलाया था. इंडस्ट्री से कोई और वहां नहीं था.'

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












