
जब अमजद खान के पास पत्नी-बेटे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराने तक के नहीं थे पैसे...
AajTak
शादाब ने बताया कि जिस दिन उनका जन्म हुआ था तब उनके पिता के पास शादाब की मां को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाने के लिए पैसे तक नहीं थे. बाद में प्रोड्यूसर चेतन आनंद ने उन्हें 400 रुपये दिए.
फिल्म शोले का गब्बर याद है ना. वही गब्बर जिसका खौफ हर बच्चे में होता था. एक्टर अमजद खान ने गब्बर के रोल में बेरहमी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और उनका यही किरदार उन्हें आज भी लोगों के जेहन में जिंदा रखता है. हाल ही में अमजद के बेटे एक्टर शादाब खान ने अपने पिता के लिए लकी होने के सवाल पर कुछ राज खोले. जिस दिन शादाब का जन्म हुआ, उसी दिन अमजद को शोले फिल्म मिली थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शादाब ने बताया कि जिस दिन उनका जन्म हुआ था तब उनके पिता के पास शादाब की मां को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाने के लिए पैसे तक नहीं थे. बाद में प्रोड्यूसर चेतन आनंद ने उन्हें 400 रुपये दिए. शादाब हंसते हुए कहते हैं- ' जब मैं पैदा हुआ था तब उनके (अमजद खान) पास पैसे नहीं थे कि वो मां (शहला खान) को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवा सके. वो रोने लगी थीं. मेरे पिता हॉस्पिटल नहीं आ रहे थे, उन्हें अपना चेहरा दिखाने में शर्म महसूस हो रही थी. बाद में चेतन आनंद ने जिसकी फिल्म हिंदुस्तान की कसम में मेरे पिता ने काम किया था, उन्होंने मेरे पिता का हाथ थामा. चेतन आनंद साहब ने उन्हें 400 रुपये दिए ताकि वे मेरी मां और मुझे घर ला सके.'
दुबई में Ranbir Kapoor-Kartik Aaryan ने खेला फुटबॉल मैच, गेम से वीडियो हुईं वायरल
डर था कि रोल डैनी को ना दे दिया जाए
शादाब ने शोले का एक और किस्सा बताया. वे कहते हैं- 'जब शोले में गब्बर सिंह का रोल मेरे पिता को मिला, सलीम खान साहब ने डायरेक्टर रमेश सिप्पी को उनका नाम रिकमेंड किया था. बैंगलोर के आउटस्कर्ट्स रामगढ़ में शोले की शूटिंग होनी थी, प्लेन उड़ा लेकिन उस दिन इतना टरब्यूलेंस था कि प्लेन को सात बार लैंड कराना पड़ा. फिर जब रनवे पर हॉल्ट का समय आया, बहुत से लोग डर के मारे प्लेन से निकल गए पर मेरे पिता नहीं निकले. उन्हें डर था कि अगर वो फिल्म नहीं करेंगे, वे डैनी साहब (डैनी डेंगजोग्पा) के पास चली जाएगी. फिर कुछ मिनट बाद, वे उसी प्लेन में अपने सफर पर निकले.'
Lock Upp के विनर बनने के बाद डोंगरी पहुंचे Munawar Faruqui, फैंस ने किया ग्रैंड वेलकम, Video

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












