
'जन्नत' में हनीमून मनाने गया कपल, पति ने रोमांस के बाद पत्नी की ली जान
AajTak
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोमांस के बाद शख्स ने पत्नी की जान ले ली. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
एक शख्स पर हनीमून के दौरान अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोमांस के बाद शख्स ने पत्नी की जान ले ली. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हाल ही में इस मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कई तथ्य निकलकर सामने आए. nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 साल का ब्रैडली रॉबर्ट डॉसन अपनी 36 साल की पत्नी क्रिस्टे चेन डॉसन संग Fiji के एक आइलैंड पर हनीमून मनाने गया था. लेकिन यहां एक होटल के कमरे से क्रिस्टे चेन की लाश मिली.
कपल अमेरिका के Memphis में रहता था. कपल हनीमून पर फिजी गया था जिसे बेहद खूबसूरती की वजह से जन्नत जैसी जगह कहा जाता है.
रॉबर्ट के वकील ने बताया कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि दुल्हन (क्रिस्टे) की मृत्यु कैसे हुई, लेकिन उनका शव एक होटल के कमरे में मिला. वकील ने यह भी कहा कि उनके मुवक्किल (रॉबर्ट) हत्या के मामले में निर्दोष हैं.
वहीं, जांच अधिकारियों ने बताया घटना 9 जुलाई की है. तब प्रतिवादी ने फोरेंसिक जांच से इनकार कर दिया था. जिसपर कोर्ट से DNA सैंपल लेने का आदेश देने का अनुरोध किया गया है. रॉबर्ट के वकील ने कहा कि 27 जुलाई को कोर्ट में अगली सुनवाई होगी.
क्रिस्टे चेन पेशे से एक फार्मासिस्ट थीं. उनके पड़ोसियों ने बताया कि वो अपनी हनीमून ट्रिप के लिए बेहद उत्साहित थीं. लेकिन ये ट्रिप उनकी लास्ट ट्रिप साबित हुई. क्रिस्टे का पति रॉबर्ट एक एनजीओ में काम करता है. फिलहाल, हत्या के आरोप लगने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












