
जज्बे को सलाम! जान जोखिम में डालकर दी परीक्षा, भाइयों ने कंधे पर पार कराई नदी, देखें Video
AajTak
छात्रा के भाइयों ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर उसे अपने कंधों पर उठाया और नदी पार कराई. तीनों के इस जज्बे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जिले के कई इलाकों का संपर्क टूट गया है और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है.
'बुझी शमां भी जला सकते हो, आंधी से कश्ती निकाल सकते हो, लगातार चलते रहो अपने पथ पर, किस्मत तुम अपनी बदल सकते हो.' मानो ये पंक्तियां आंध्र प्रदेश की 21 वर्षीय छात्रा तड्डी कलावती के लिए ही लिखी गई हैं. जिसके हौसले के सामने नदी भी छोटी पड़ गई. शुक्रवार को गजपतिनगरम मंडल के मारिवलासा गांव की रहने वाली तड्डी कलावती जान जोखिम में डालकर परीक्षा देने पहुंची. कलावती ने अपने दो भाइयों के साथ चंपावती नदी को तैरकर पार किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो छात्रा के भाइयों ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर उसे अपने कंधों पर उठाकर नदी पार कराई. तीनों के इस जज्बे का 55 सेकेंड लंबा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गजपतिनगरम मंडल के मारिवलासा गांव की रहने वाली छात्रा तड्डी कलावती एक निजी फर्म में भी काम करती है. भारी बारिश और चंपावती नदी के उफान के कारण छात्रा शनिवार को अपनी परीक्षा में शामिल होने के लिए शुक्रवार को विजाग जाने का फैसला किया.
100 साल बाद भी तैरकर स्कूल जाते हैं छात्र आपने पढ़ा या सुना होगा कि 1915-16 में भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री गंगा नदी में तैरकर स्कूल जाते थे. लगभग 100 साल बाद भी भारत के कई राज्यों में छात्रों को पढ़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड ऐसे प्रमुख राज्य हैं, जहां हजारों छात्रों को स्कूल जाने के लिए नदी तैरकर पार करनी पड़ती है. शायद यही वजह कि इन राज्यों के छात्र बहुत जल्द ही पढ़ाई छोड़ देते हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












