
चीन का बढ़ता प्रभुत्व कितना बड़ा खतरा? India Today Conclave में CDS अनिल चौहान ने समझाया
AajTak
India Today Conclave 2024: चिदंबरम ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने एक तरह से रिश्वत को कानूनी रूप देने का काम किया है और सत्तारूढ़ पार्टी को इससे सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस दिन इलेक्टोरल बॉन्ड को मंजूरी मिली थी. मैंने उसी दिन कह दिया था कि रिश्वत को कानूनी मंजूरी दी गई है और मैं आज भी अपनी इसी बात पर कायम हूं.
India Today Conclave 2024: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दो दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन शनिवार को भारतीय सशस्त्र सेनाओं के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने भारतीय सेना में सुधार और देश के समक्ष मौजूदा चुनौतियों पर खुलकर बात की.
इस दौरान जनरल अनिल चौहान ने 21वीं सदी में देश की सुरक्षा के समक्ष सबसे बड़ी चुनौतियों के बारे में बताते हुए कहा कि देश की सेनाओं की बात करें तो सबसे बड़ी चुनौती अंदरूनी ना होकर बाहरी हैं, जो चिंता का विषय है. लेकिन ये बाहरी चुनौतियां ही देश को एकजुट करने का काम करती हैं. बालाकोट, गलवान और करगिल की घटनाओं से इन्हें समझा जा सकता है.
'चीन देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा'
सीडीएस ने कहा कि चीन का बढ़ता प्रभुत्व देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है. वैसे हमारे दोनों पड़ोसी पाकिस्तान और चीन की मंशा से हम अनजान नहीं हैं. हम जानते हैं कि इनसे हमें खतरा है. लेकिन इसके अलावा खतरा भविष्य में युद्ध में हो रहे बदलावों से भी है. इस वजह से हमें अपनी रणनीति, तकनीक, युद्ध के तरीकों और क्षमताओं को और बेहतर करना होगा.
चीन और पाकिस्तान की दोस्ती भी चिंता का विषय है. दोनों देशों की दोस्ती हिमालय जितनी बड़ी और समुद्र जैसी गहरी होती जा रही है. उन्होंने पाकिस्तान की सेना को गंभीरता से भी नहीं लेने के आइडिया को खारिज करते हुए कहा कि पड़ोसी देश खुद बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है और हाल ही में उसके यहां थोड़ी बहुत राजनीतिक स्थिरता आई है.
उन्होंने कहा कि जहां तक चीन का सवाल है, उसकी विस्तारवादी नीतियों से सभी को दिक्कत रही है. इस वजह से संयुक्त राष्ट्र को भी एकजुट होना पड़ा, जिस वजह से चीन अपने जियोपॉलिटिक्स मकसद में कामयाब नहीं हो पाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.







