
चिड़िया ने फोड़ी थी मेरी आंख..., इंफ्लूएंसर के वीडियो पर महिला ने सुनाई डरावनी दास्तान
AajTak
एक सोशल इंफ्लूएंसर साराह जेड ने जब लाइव वीडियो के बीच गलती से अपनी आंखों पर मैगपी के हमले को रिकॉर्ड कर लिया. तो उसने घटना का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया. इसी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए क्रिस्टी ने जो बताया वह तेजी से वायरल हो गया.
किसी चिड़िया ने किसी की आंख फोड़ दी, ये बात बिल्कुल भी आम नहीं है लेकिन ये भी सच है कि कुछ पक्षी वाकई खतरनाक होते हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिस्टी ने सोशल मीडिया पर खुद के ऊपर मैगपी चिड़िया के हमले से जुड़ी दर्दनाक दास्तां शेयर की तो लोग हैरान रह गए.
दरअसल, सबसे पहले एक सोशल इंफ्लूएंसर साराह जेड ने जब लाइव वीडियो के बीच गलती से अपनी आंखों पर मैगपी के हमले को रिकॉर्ड कर लिया. तो उसने घटना का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया. इसी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए क्रिस्टी ने जो बताया वह तेजी से वायरल हो गया. साराह के वीडियो में दिखता है कि काले और सफेद रंग की मैगपी उसकी ओर आती है और उसकी आंख की पुतली को निकालने की खतरनाक कोशिश करती है. हालांकि साराह इससे बच गई लेकिन उन्होंने बताया कि वह घटना से सदमें में हैं. इसके बाद साराह के वीडियो के कमेंट सेक्शन में क्रिस्टी ने जो बताया वह और भी डराने वाला था.
क्रिस्टी ने कहा कि 'एक मैगपी ने मेरी आंख फोड़ दी थी. वास्तव में मेरी दाहिनी आंख इस चिड़िया ने ही फोड़ी है. मैं जानती हूं कि कोई इसपर विश्वास नहीं करेगा लेकिन ये हुआ था. यह 26 साल पहले की बात है जब मैं पांच साल की थी और उस हादसे के बाद से मैं दाहिनी आंख से पूरी तरह से अंधी हो गई.
क्रिस्टी ने कहा- इस समय मेरा चेहरा बिल्कुल आम दिख रहा होगा और आपको पता भी नहीं चलेगा कि मैं एक आंख से देख पा रही हूं. उस शाम मैं घर के बैकयार्ड में फूल चुन रही थी. मेरी बहन ने एक मैगपी को आते देखा और चिल्लाई ध्यान से लेकिन जैसे ही मैं पीछे मुड़ी उसने मेरी आंख फोड़ दी. ये दर्दनाक था लेकिन अब मुझे इसी के साथ जीना है.
क्रिस्टी के पोस्ट पर लोगों में ऑस्ट्रेलिया में मैगपी के हमलों पर चिंता जाहिर की और कहा कि इसके लिए कुछ तो किया जाना चाहिए ये बेहद खतरनाक है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











