
चार फीट लंबे बालों की वजह से छाई ये लड़की, मिले करोड़ों के ऑफर!
AajTak
मैनचेस्टर की एक महिला अपने लंबे घने बालों को लेकर चर्चा में है. कैटरीना डेमर्स नाम की इस महिला के बाल 4 फीट 10 इंच लंबे हैं. कैटरीना 10 साल की उम्र से अपने बाल बढ़ा रहीं हैं. जो भी कैटरीना को देखता है वो इनके बालों का दीवाना हो जाता है. कैटरीना का कहना है कि उनके बालों को देखकर पुरुष उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं.
मैनचेस्टर की एक महिला अपने लंबे घने बालों को लेकर चर्चा में है. कैटरीना डेमर्स नाम की इस महिला के बाल 4 फीट 10 इंच लंबे हैं. कैटरीना 10 साल की उम्र से अपने बाल बढ़ा रहीं हैं. जो भी कैटरीना को देखता है, वो इनके बालों का दीवाना हो जाता है. कैटरीना का कहना है कि उनके बालों को देखकर पुरुष उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं. कैटरीना का कहना है कि कुछ पुरुष उनके बालों को देखकर इस कदर उत्साहित हो जाते हैं कि वो इन्हें बस छूने भर के लिए पैसे देने को तैयार होते हैं. एक पुरुष ने तो इन बालों को खरीदने के लिए 350,000 डॉलर (2.58 करोड़ रुपए) देने की पेशकश भी की. आपको जानकर हैरानी होगी कि बालों की वजह से ही कैटरीना को बचपन में लोग लड़का समझ लेते थे क्योंकि उस समय इनके बाल लड़कों की तरह ही छोटे थे. कैटरीना का कहना है कि एक दिन उन्होंने ये देखने का फैसला किया कि आखिर उनके बाल कितने लंबे हो सकते हैं और इसके बाद ही वो अपने बाल बढ़ाने लगीं. इस समय इनके बाल इतने लंबे हैं कि जो भी इनके पास से गुजरता है, वो बिना आकर्षित हुए नहीं रह पाता.
भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











