
चार फीट लंबे बालों की वजह से छाई ये लड़की, मिले करोड़ों के ऑफर!
AajTak
मैनचेस्टर की एक महिला अपने लंबे घने बालों को लेकर चर्चा में है. कैटरीना डेमर्स नाम की इस महिला के बाल 4 फीट 10 इंच लंबे हैं. कैटरीना 10 साल की उम्र से अपने बाल बढ़ा रहीं हैं. जो भी कैटरीना को देखता है वो इनके बालों का दीवाना हो जाता है. कैटरीना का कहना है कि उनके बालों को देखकर पुरुष उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं.
मैनचेस्टर की एक महिला अपने लंबे घने बालों को लेकर चर्चा में है. कैटरीना डेमर्स नाम की इस महिला के बाल 4 फीट 10 इंच लंबे हैं. कैटरीना 10 साल की उम्र से अपने बाल बढ़ा रहीं हैं. जो भी कैटरीना को देखता है, वो इनके बालों का दीवाना हो जाता है. कैटरीना का कहना है कि उनके बालों को देखकर पुरुष उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं. कैटरीना का कहना है कि कुछ पुरुष उनके बालों को देखकर इस कदर उत्साहित हो जाते हैं कि वो इन्हें बस छूने भर के लिए पैसे देने को तैयार होते हैं. एक पुरुष ने तो इन बालों को खरीदने के लिए 350,000 डॉलर (2.58 करोड़ रुपए) देने की पेशकश भी की. आपको जानकर हैरानी होगी कि बालों की वजह से ही कैटरीना को बचपन में लोग लड़का समझ लेते थे क्योंकि उस समय इनके बाल लड़कों की तरह ही छोटे थे. कैटरीना का कहना है कि एक दिन उन्होंने ये देखने का फैसला किया कि आखिर उनके बाल कितने लंबे हो सकते हैं और इसके बाद ही वो अपने बाल बढ़ाने लगीं. इस समय इनके बाल इतने लंबे हैं कि जो भी इनके पास से गुजरता है, वो बिना आकर्षित हुए नहीं रह पाता.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












