
चार्ज में लगी थी बैट्री, अचानक आग से शोरूम में 17 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक
AajTak
पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक (E-Bike) की बैटरी को चार्ज पर लगाया था, जिसमें कुछ ही देर में आग लग गई. धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया. इस मामले में 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गए.
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) में आग लगने की घटनाएं एक के बाद एक कर सामने आ रही हैं. इस बार एक ताजा मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक Okinawa Autotech के एक शोरूम (Showroom) में ही आग लग गई, जिसमें 17 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल कर खाक हो गए.
बैटरी चार्ज करते समय लगी आग
यह घटना तमिलनाडु की है. पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक (E-Bike) की बैटरी को चार्ज पर लगाया था, जिसमें कुछ ही देर में आग लग गई. धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया. इस मामले में 5 नया इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गए. पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
राख में मिल गया पूरा शोरूम
आग लगने के बाद शोरूम से धुआं उठने लगा, जिसे देखकर लोग घबरा गए. इस घटना के बाद इलाके में लोग जमा हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम की नौबत पैदा हो गई. बाद में पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया गया. हालांकि राहत की बात है कि आग लगने की इस घटना में किसी इंसान को नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन उससे पहले ही पूरा शोरूम जलकर राख हो चुका था.
कंपनी ने बुलाए इतने ई-स्कूटर













