
चलती ट्रेन से लोगों पर बरसाई बेल्ट ही बेल्ट, सनकी युवक का खौफनाक VIDEO वायरल
AajTak
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक सनकी युवक चलती ट्रेन में है और बगल से गुजर रही ट्रेन के दरवाजे पर खड़े लोगों पर बेल्ट से वार कर रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
सोशल मीडिया पर अक्सर अच्छे- बुरे कई वीडियो वायरल होते हैं जो बड़ी संख्या में लोगों पर प्रभाव डालते हैं. कई बार ये वीडियो फनी होते हैं तो कई बार डरावने और हैरान करने वाले. हाल में वायरल हुआ वीडियो जितना हैरान करता है उतना ही चिंता का विषय भी है.
लोगों पर लगातार बेल्ट बरसा रहा है शख्स
इस वीडियो में एक चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा शख्स बगल से गुजर रही ट्रेन के दरवाजे पर खड़े लोगों पर लगातार बेल्ट बरसा रहा है. वीडियो देखकर समझ आ रहा है कि अचानक चोट लगने से घबराया कोई भी शख्स ट्रेन से गिर सकता है और खतरनाक दुर्घटना का शिकार हो सकता है. ऐसा मालूम हो रहा है कि ये व्यक्ति मजे के लिए ये अजीब हरकत कर रहा है जो दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है. ये वीडियो बिहार का बताया जा रहा है.
रेलवे ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा- 'यह व्यक्ति दुसरे ट्रेन में दरवाजे के पास बैठे लोगों को बेल्ट से मार रहा है, क्या यह सही है . इस व्यक्ति के बेल्ट से मारने के कारण दरवाजे में बैठा व्यक्ति ट्रेन से गिर भी सकतें है,बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. कृपया ऐसे आसामाजिक आतंकी लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें.'
'अगर ये कोई मजाक है तो जानलेवा है...'

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












