
गोविंदा के पैर छूने पर पाकिस्तान में बवाल, एक्टर पर भड़के कट्टरपंथी, बोले- ये इस्लाम के खिलाफ
AajTak
अवॉर्ड नाइट से पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वो बॉलीवुड स्टार गोविंदा के पैर छूते हुए नजर आए. गोविंदा भी प्यार से उन्हें गले लगाते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं. लेकिन फहाद मुस्तफा का गोविंदा के पैर छूना पाकिस्तान के कई लोगों को अच्छा नहीं लगा.
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा एक ऐसे कलाकार हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं है. दुनियाभर के लोग गोविंदा के स्टाइल, एक्सप्रेशंस और उनके डांस के दीवाने हैं. हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा ने भी गोविंदा के लिए अपनी दीवानगी का जिक्र किया और फिर उनके पैर छूकर अपना प्यार जताया. लेकिन फहाद मुस्तफा के गोविंदा के पैर छूने पर कट्टरपंथी भड़क गए हैं.
गोविंदा के पैर छूने पर पाकिस्तान में बवाल
दरअसल, हाल ही में दुबई में हुए फिल्मफेयर के मिडल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड सेरेमनी में इंडियन और पाकिस्तानी स्टार्स एक दूसरे से मिले. इंडियन और पाकिस्तानी स्टार्स ने एक दूसरे के साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया. अवॉर्ड नाइट से एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए अपने स्पेशल मोमेंट्स भी फैंस संग शेयर किए.
अवॉर्ड नाइट से पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वो बॉलीवुड स्टार गोविंदा के पैर छूते हुए नजर आए. गोविंदा भी प्यार से उन्हें गले लगाते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं. लेकिन फहाद मुस्तफा का गोविंदा के पैर छूना पाकिस्तान के कई लोगों को अच्छा नहीं लगा. पाकिस्तान के कट्टरपंथी गोविंदा के पैर छूने पर फहाद मुस्तफा को खरी खोटी सुना रहे हैं.
कट्टरपंथियों का कहना है कि इस्लाम में ये जायज नहीं है. एक मुसलमान होकर फहाद मुस्तफा का किसी के आगे झुककर उनके पैर छूना इस्लाम के खिलाफ है. फहाद मुस्तफा का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग उन्हें इस्लाम के नाम पर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अपना धर्म छोड़कर उनका धर्म अपना लो. तुम लोग मुसलमान कहने के काबिल ही नहीं हो.
एक अन्य यूजर ने भड़कते हुए लिखा- फहाद मुस्तफा ये भी भूल गया कि हम मुस्लिम हैं और ऐसा नहीं कर सकते हैं. एक दूसरे यूजर ने पूछा- क्या तुम मुस्लिम हो फहाद मुस्तफा?

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











