
गैंग्स ऑफ शेखावाटी: शराब के धंधे से शुरुआत, गुरु की मौत का बदला लेने की कसम... जानिए राजू ठेठ की क्राइम कुंडली
AajTak
गैंगस्टर राजू ठेठ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है. उसने कहा कि आनंदपाल और बलवीर बानूड़ा की हत्या का बदला पूरा हुआ. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब राजू और बलवीर पक्के दोस्त हुआ करते थे. दोनों एक साथ शराब का धंधा करते थे. लेकिन उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. इसी बीच बलवीर ने राजू के गुरु गोपाल फोगावट की हत्या कर दी, इसके बाद शुरू हुआ गैंगवार का सिलसिला...
सीकर की धरती आज फिर से दहल उठी. शनिवार की सुबह राजू ठेठ की चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंस के सदस्य रोहित गोदारा ने ली है. लेकिन राजस्थान के शेखावाटी रीजन में गैंगवार का यह पहला केस नहीं है. बीते कुछ साल में शेखावाटी की धरती कई बार लहू से लाल हो चुकी है.
राजू ठेठ... ये नाम अपराध की दुनिया में काफी पुराना है. राजू ठेठ का आतंक गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के अपराधी बनने से पहले से है. हालांकि आनंदपाल सिंह तो पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है. लेकिन राजू ठेठ के नाम का इस्तेमाल राजस्थान में रंगदारी और अन्य अपराधों के लिए किया जाता रहा.
राजू ठेठ ने लोगों में अपना खौफ कायम करने के लिए ये तरीका अपनाया था कि वह जब भी कहीं निकलता था तो उसके चारों ओर बंदूक लिए उसके गुर्गे उसे घेरकर चलते थे. दुश्मनों के लिए उनका सीधा संदेश होता था कि बॉस की तरफ देखा तो तुम्हारे जिस्म के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे.
ऐसे हुई राजू ठेठ की अपराध की दुनिया में एंट्री
अपराध की दुनिया में राजू ठेठ की एंट्री और हत्या को समझने के लिए हमें 25 साल पहले यानी 1995 में जाना होगा. सीकर जिले का एसके कॉलेज, उस समय शेखावाटी की राजनीति का केंद्र हुआ करता था. इस कॉलेज में बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ता गोपाल फोगावट का दबदबा रहा करता था. गोपाल शराब के धंधे से जुड़ा था, जिसके चलते राजू ठेठ भी गोपाल की शरण में चला गया था.
दूध का व्यापारी बलवारी करने लगा शराब का धंधा

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










