
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
AajTak
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
दिल्ली में हुए साहित्य आजतक 2024 के तीसरे और आखिरी दिन सितारों ने खूब मस्ती की. इस इवेंट के सेशन टीवीएफ का हिट फैक्ट्री में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
टीवीएफ ने करवाई मजदूरी
'गुल्लक' सीरीज में अन्नू की मम्मी उर्फ शांति मिश्रा का किरदार निभाने वाली गीतांजलि कुलकर्णी हम सभी की फेवरेट हैं. उन्होंने बताया कि फैंस आज भी उन्हें अन्नू की मम्मी के नाम से ही बुलाते हैं. 'गुल्लक' के सीजन 4 के एपिसोड 'छिनैती' के बारे में गीतांजलि ने मंच पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे अपने पर्सनल एक्सपीरिएंस को उन्होंने एपिसोड में इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा, 'ऐसी बात है कि गुल्लक सीजन 1 के पहले मैं रिहर्सल करके जा रहे थी घर. दो दिन बाद हमें जाना था शूट के लिए और ऑटो से मेरा बैग चोरी हो गया था. घर की चाबी, स्क्रिप्ट, पैसे वगैरह सब चले गए थे. मेरे पति घर पर नहीं थे. मैं पुलिस स्टेशन पहुंची तो मुझे कहा गया आपके साथ कोई है उनको बुलाओ. तो मेरे घर पर काम करते हैं जो भी लोग मैंने सबको पुलिस स्टेशन बुलाया. उस एक्सपीरिएंस का इस्तेमाल मैंने छिनैती एपिसोड में किया था, क्योंकि मैं जानती थी कि कैसा लगता है.'
शांति मिश्रा के किरदार के बारे में बात करते हुए गीतांजलि ने बताया कि उन्होंने इसके लिए तैयारी कैसे की थी. गीतांजलि मुंबई की रहने वाली हैं. ऐसे में उन्होंने यूपी की मम्मी का किरदार कैसे निभाया. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि मां हर जगह की एक जैसे ही होती है. हालांकि टीवीएफ ने उनके एक्सेंट को लेकर काफी मेहनत करवाई थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे एक्सेंट के लिए टीवीआफ ने मुझसे मजदूरी करवाई है. हमने 10 दिन रिहर्सल की थी और मुझे पहले से बोल दिया था कि मराठी में मत बोलिए. मेरे साथ काम करने वाले जमील (खान), अन्नू (वैभव राज गुप्ता), अमन (हर्ष मायर), सब मुझपर नजर रखते थे कि मैं मराठी तो नहीं बोल रही. पूरे एक महीने मैंने हिंदी में बात की थी. घर से फोन आने पर भी मैं थोड़ी बहुत बात करती थी.'
एहसास का करियर रहा स्मूद
एहसास चन्ना ने इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत की थी. उन्होंने बचपन में लड़कों के रोल निभाए और बाद में लोगों को पता चल कि वो असल में लड़की हैं. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'बहुत सारे लोगों के लिए अभी भी ये रेवेलेशन है कि वो छोटा बच्चा मैं हूं. बहुत-सी लड़कियां हैं जो कहती हैं कि तुम मेरा क्रश थे और तुम लड़की निकले.' एक्ट्रेस ने बताया कि वो इतने लंबे वक्त से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं कि 25 की उम्र में उनके पास 22 साल का एक्सपीरिएंस हो गया है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












