
गुरुग्राम: लोन कंपनी का डेटा लीक कर लाखों की ठगी, 7 आरोपी गिरफ्तार
AajTak
गुरुग्राम पुलिस ने लोन कंपनी का डेटा चुराकर ठगी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राहकों को कम ब्याज पर नया लोन दिलाने और पुराना लोन बंद कराने का झांसा देकर पैसे ऐंठते थे. पुलिस ने उनके कब्जे से पांच मोबाइल, 70 हजार रुपये और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. कोर्ट में पेशी के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
गुरुग्राम के साइबर अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लोन लेने वालों का डेटा चोरी कर उन्हें कम ब्याज दर पर लोन दिलाने और पुराना लोन बंद कराने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 70 हजार रुपये नकद और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ये फर्जी दस्तावेज बनाने और कॉल करने में करते थे.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के मोहम्मद मुजफ्फर अली, मोहम्मद कासिफ और मोहम्मद इरफान, पश्चिम बंगाल के आमिर हुसैन, दिल्ली के अंकित और सुमित ढीका तथा उत्तर प्रदेश के सुमित कुमार के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया कि इरफान, सुमित ढीका और सुमित कुमार पहले एक लोन कंपनी में कार्यरत थे और वहीं से इन्होंने लोन लेने वालों का डेटा चुराया था.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम की सड़कों के बाद मेट्रो स्टेशन का डरावना नजारा! वायरल वीडियो में दिखे हालात
पुलिस के मुताबिक, आरोपी चोरी किए गए डेटा के आधार पर लोन धारकों को कॉल करते थे और उन्हें उनकी पूरी लोन जानकारी देकर यह भरोसा दिलाते थे कि वे असली कंपनी के प्रतिनिधि हैं. इसके बाद वे उन्हें समझाते कि उनके मौजूदा लोन पर ब्याज दर बहुत ज्यादा है और वे सस्ती दर पर नया लोन दिलवा सकते हैं.
आरोपी पीड़ितों से कहते कि पुराना लोन बंद करने के लिए उन्हें मूल राशि फिर से एक यूपीआई आईडी या क्यूआर कोड पर जमा करनी होगी. इसके बाद वे नकली लोन क्लोजिंग डॉक्यूमेंट तैयार कर पीड़ितों को भेज देते और रकम हड़प लेते.
मामले में पुलिस ने कही ये बात

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









