
गालियां देता है अमाल मलिक, बोलीं तान्या, मगर नीलम के सवाल से बोलती हुई बंद
AajTak
तान्या मित्तल ने सिंगर अमाल मलिक संग अपने बॉन्ड पर फरहाना भट्ट से कहा है कि उनके मन में सिंगर को लेकर कभी फीलिंग्स नहीं हैं. बल्कि उन्हें अमाल का बर्ताव पसंद नहीं आता है.
तान्या मित्तल पिछले कुछ वक्त से बिग बॉस हाउस में हर किसी के निशाने पर हैं. उनके करीबी दोस्त रहे अमाल मलिक और शहबाज बदेशा ने उनसे दूरी बना ली है. अमाल इस बीच कई बार तान्या पर वार कर चुके हैं. वो उनकी दोस्ती को फेक बताते दिख रहे हैं. अब अमाल संग अपने रिश्तों पर तान्या ने चुप्पी तोड़ी है.
क्या है अमाल मलिक के लिए तान्या मित्तल की फीलिंग्स?स
हाल ही में आए एपिसोड में जब कैप्टेंसी वाला टास्क हुआ, तब उसी दौरान तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट आपस में बातचीत करते नजर आए. अमाल इस टास्क को जीतकर घर के नए कप्तान बने. फिर घरवालों ने तान्या और अमाल के रिश्ते पर बातें करनी शुरू की. जिसपर तान्या ने फरहाना से कहा कि उनके मन में सिंगर को लेकर कोई फीलिंग्स नहीं हैं. बल्कि उन्होंने कभी अमाल से फ्लर्ट नहीं किया है.
तान्या ने कहा, 'मैं एक नेता को डेट करूंगी, ना कि किसी सिंगर को. मैं जिस लड़के से फ्लर्ट करूंगी ना, उससे हेलीकॉप्टर से फूल गिरवाऊंगी. यहां अमाल से थोड़ी ना फ्लर्ट करूंगी, जिसको अपनी भाषा पर काबू नहीं है. गाली देता है, चिल्लाता है, इससे मैं फ्लर्ट करूंगी? मेरी समझदारी कहां गई है.'
तान्या की बातों पर फरहाना ने कहा कि उन्हें हैरानी होगी अगर अमाल इस शो के विजेता बनेंगे. उनका जिंदगी से भरोसा उठ जाएगा. तान्या ने आगे कहा कि अमाल का बर्ताव घर के हालात के मुताबिक बदलता रहता है. वो घरवालों के सामने अलग-अलग तरीके से बर्ताव करते हैं.
दोस्त नीलम से क्या बोलीं तान्या मित्तल?













