
गाड़ी खुद बताएगी चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं! OLA ला रहा है नई तकनीक
AajTak
OLA का ये हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम (Helmet Detection System) वाहन में दिए गए कैमरा की मदद से चालक पर नज़र रखेगा और इस बात की तस्दीक करेगा कि, चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं.
भारत में हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवां देते हैं. ख़ासकर टू-व्हीलर्स के साथ होने वाले रोड एक्सीडेंट के मामलों में तेजी से उछाल देखी गई है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अनुसार बीते साल 2021 में तकरीबन 1.55 लाख से ज्यादा लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई थी. इन मामलों में टू-व्हीलर्स से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भी काफी ज्यादा थी. इंडिया दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट है, लेकिन दोपहिया वाहन चालकों की सेफ्टी हमेशा से ही सवालों के घेरे में रहती है. लेकिन प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ola एक ऐसी तकनीकी पर काम कर रही है जिसमें स्कूटर खुद चालक के हेलमेट पर नज़र रखेगा.
टू-व्हीलर्स से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मामलों में मौत के मामलों में पाया गया है कि, वाहन चालक ने या तो हेलमेट नहीं पहना था या फिर हेलमेट की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी. ऐसे में OLA की ये नई तकनीक दोपहिया चालकों के लिए किसी जीवन रक्षक की तरह काम करेगी. ऑटोकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओला एक हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम पर काम कर रहा है, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक स्कूटर में किया जाएगा.
NCRB के मुताबिक पिछले 5 साल में हुए सड़क हादसे. कैसे काम करेगी ये तकनीक:
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, ये हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम (Helmet Detection System) वाहन में दिए गए कैमरा की मदद से चालक पर नज़र रखेगा और इस बात की तस्दीक करेगा कि, चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं. कैमरा इस बात की जानकारी व्हिकल कंट्रोल यूनिट (VCU) को देगा जो कि मोटर कंट्रोल यूनिट से कनेक्टेड होगा. यदि सिस्टम को पता चलता है कि, चालक ने हेलमेट नहीं पहना है तो वाहन ऑटोमेटिकली राइड मोड से पार्क मोड में स्विच हो जाएगा, जिससे चालक वाहन को आगे नहीं बढ़ा सकता है.
जैसे ही वाहन पार्क मोड में स्विच होगा वैसे ही स्कूटर के डैशबोर्ड पर हेलमेट पहनने का नॉटिफिकेशन आएगा. जब सिस्टम ये डिटेक्ट कर लेगा कि, चालक ने हेलमेट पहना है उसी स्थिति में ही वाहन राइड मोड में आगे बढ़ सकेगा. चालकों की सेफ्टी के लिहाज से ये तकनीक काफी बेहतर साबित होगी. यातायात पुलिस द्वारा तमाम सख्ती और चालान के बावजूद आज भी बहुतायत लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाते नज़र आ ही जाते हैं.
हालांकि, देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने भी घोषणा की थी कि, वो एक कैमरा बेस्ड हेलमेट रिमाइंडर सिस्टम पर काम कर रहा है. लेकिन OLA इस मामले में एक कदम आगे नज़र आ रहा है. क्योंकि टीवीएस का ये सिस्टम केवल एक वार्निंग नॉटिफिकेशन के तौर पर चालक को हेलमेट पहनने की याद दिलाएगा. वहीं ओला के सिस्टम में वाहन आगे नहीं बढ़ेगा, ये कुछ वैसा ही है जैसा कि आपको मोटरसाइकिलों में स्टैंड न हटाने पर देखने को मिलता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










