
गाजा जहां एक महीने से बरस रहे हैं बम, दिल्ली से 10 गुना साफ है वहां का मौसम
AajTak
देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस चैंबर में बदल गई है तो वहीं दूसरी ओर गाजा शहर है, जहां एक महीने से जंग चल रही है और इजरायली सेना लगातार बमबारी कर रही है. उसके बावजूद वहां की हवा, दिल्ली की हवा से 10 गुना ज्यादा साफ है.
इजरायल और हमास के बीच बीते एक महीने से जंग चल रही है. इजरायली सेना गाजा शहर पर लगातार बमबारी कर रही है. खासकर उत्तरी गाजा, जहां हमास के ठिकाने हैं, उन जगहों पर रॉकेट दागे जा रहे हैं. इजरायल के हमले में हजारों की संख्या में बड़ी-बड़ी इमारतें ध्वस्त हो रही हैं. जब भी कोई बड़ी इमारत बमबारी या रॉकेट के निशाने पर आकर जमींदोज होती है तो आसपास के इलाकों में भयंकर प्रदूषण हो जाता है. इसके बावजूद गाजा शहर की हवा दिल्ली से 10 गुना साफ है.
वेबसाइट aqicn.org के मुताबिक, जो इलाके युद्ध के सबसे ज्यादा केंद्र में रहे, उनमें अश्कलोन, सेड्रोट, अश्दोद जैसे कई इलाके शामिल हैं, जहां खूब बमबारी भी हुई, उसके बाद भी इन इलाकों की हवा बेहद साफ है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 60 से लेकर 80 के बीच दर्ज किया गया. सबसे साफ हवा सेड्रोट की है, जहां AQI 12 दर्ज हुआ.
Delhi NCR AQI Reason: दिल्ली क्यों बन जाती है 'जहरीली राजधानी', ये हैं छह बड़ी वजहें...
इजरायली सेना ने 12 हजार टारगेट पर किया हमला
हाल ही में IDF की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में 12 हजार टारगेटों पर हमला किया है. हालांकि इसमें कितनी बिल्डिंगें गिरी हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.

कोलंबिया और वेनेज़ुएला की सीमा के पास एक जेट विमान अचानक लापता हो गया. यह विमान फ्लाइट नंबर NSE 8849 थी जो कुकुटा से ओकाना की ओर जा रही थी. इस विमान ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. राडार से इस विमान का अचानक गायब होना चिंता का विषय है.

वेनेजुएला में मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब डॉनल्ड ट्रंप का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। कूटनीति के गलियारों में चर्चा है कि ट्रंप के मुंह 'खून लग गया है' और अब उनकी नज़रें क्यूबा और ईरान पर टिक गई हैं... और अब वो कह रहे हैं- ये दिल मांगे मोर...। ट्रंप की रणनीति अब सिर्फ दबाव तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सीधे सत्ता परिवर्तन के खेल में उतर चुके हैं। क्या क्यूबा और ईरान ट्रंप की इस 'मोमेंटम' वाली कूटनीति का मुकाबला कर पाएंगे?










