
गांव की महिला ने 'इंग्लिश बॉय' से की बातचीत, बोली फर्राटेदार अंग्रेजी- VIDEO
AajTak
Dehati Madam with English Guy: सोशल मीडिया पर यूपी के एक गांव की रहने वाली महिला काफी फेमस है. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो इंग्लैंड से भारत घूमने आए शख्स के साथ बातचीत करती दिखती हैं.
सोशल मीडिया पर मशहूर यूपी की ये महिला 'देहाती मैडम' के नाम से जानी जाती हैं. इनकी कमाई जान आप भी हैरान रह जाएंगे. गांव में रहने और कोई नौकरी नहीं होने के बावजूद वो घर बैठे लाखों रुपये की कमाई करती हैं. ये कमाई वो कैसे करती हैं और कैसे फेमस हुईं, इस पर खबर में आगे बात करेंगे. फिलहाल इनका एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें वो एक विदेशी शख्स से अंग्रेजी में बातचीत करती दिख रही हैं. उनका कहना है कि वो इस शख्स से आगरा में मिलीं. पहली बार उन्होंने किसी विदेशी से बात की है.
इनका नाम यशोदा लोधी है. ये उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एक छोटे से गांव से हैं. इस वीडियो में वो शख्स से बोलती हैं कि अंग्रेजी एक ग्लोबल भाषा है. फिर वो भारत की भाषाओं के बारे में बताती हैं. कहती हैं कि यहां अलग अलग राज्य हैं. और वहां की भाषाएं भी अलग हैं. कई जगहों की भाषा एक है, मगर बोली अलग है. वो बताती हैं कि वह महिलाओं को मोटीवेट करने का काम करती हैं. इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने कहा कि मैं गांव में रहती हूं, जहां गाय, भैंस हैं और रोजाना का काम होता है. वो शख्स से पूछती हैं कि आप कहां से हैं, तो वो बताता है कि वो इंग्लैंड से है.
यशोदा शख्स से पूछती हैं कि वो भारत में कहां कहां घूमने गया है. वो उसे भारत की विविधता से रूबरू कराती हैं. वो लोगों के और खाने के बारे में जानकारी देती हैं. इस पर वो बताता है कि उसे यहां आकर मलाई कोफता खाने को मिला. उसे वो काफी अच्छा लगा. फिर वो ढोकला और दाल बाटी चूरमा के बारे में बताती हैं. वो उसे गुजरात और राजस्थान घूमने की भी सलाह देती हैं. यशोदा उससे फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हुए दिखती हैं. कैसे फेमस हुईं यशोदा लोधी?
यशोदा को देहाती मैडम के नाम से भी जाना जाता है. उनका यूट्यूब पर चैनल है. जहां वो लोगों को अंग्रेजी बोलना सिखाती हैं. वो स्पोकन इंग्लिश से जुड़ी टिप्स देती हैं. उन्होंने एक प्लैटफॉर्म पर अपनी कहानी बताते हुए कहा था कि वो एक गरीब परिवार से थीं. माता-पिता को बेटी नहीं चाहिए थी, तो उन्हें बुआ-फूफा के पास भेज दिया गया. उन्होंने ही उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया और पढ़ाया लिखाया. हिंदी मीडियम स्कूल से 12वीं करने के बाद ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया. फिर ग्रेजुएशन की.
इस दौरान वो अपने पति से मिलीं. जिनसे उन्हें प्यार हो गया. इस बात से खफा बुआ फूफा ने उन्हें वापस माता पिता के पास भेज दिया. चूंकी उन्होंने लव मैरिज की थी तो उनसे कोई बात भी नहीं करता था. उन्हें लड़की होने के कारण मां के ताने सुनने पड़े. लेकिन फिर जिंदगी के फैसले खुद लेने की ठानी. उनके पति 8वीं पास हैं और दिहाड़ी मजदूरी करते थे. शादी के 2 साल बाद पति का एक्सिडेंट हुआ. तब यशोदा को ही पूरा घर संभालना था. उन्होंने नवंबर 2021 में अपना पहला मोबाइल फोन खरीदा और इसी से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने मोटिवेशनल वीडियो देखे.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









