
गलती से कूड़े में फेंका 7 करोड़ का लॉटरी टिकट, 10 दिन बाद यूं मिला वापस
AajTak
अमेरिका में एक महिला की किस्मत इतनी अच्छी है कि करोड़ों का लॉटरी टिकट कूड़ेदान में फेंकने के बावजूद उन्हें ये टिकट वापस मिल गया. मैसाचुसेट्स शहर में घटी इस घटना के बाद से ही भारत के उस दुकानदार फैमिली को सोशल मीडिया पर काफी सु्र्खियां मिल रही हैं जिन्होंने इस महिला को टिकट वापस लौटाया.
अमेरिका में एक महिला की किस्मत इतनी अच्छी है कि करोड़ों का लॉटरी टिकट कूड़ेदान में फेंकने के बावजूद उन्हें ये टिकट वापस मिल गया. मैसाचुसेट्स शहर में घटी इस घटना के बाद से ही भारत के उस दुकानदार फैमिली को सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां मिल रही हैं जिन्होंने इस महिला को टिकट वापस लौटाया. (फोटो क्रेडिट: massachusetts state lottery) ली रोज फिएगा नाम की इस महिला ने साउथविक में लकी स्टॉप स्टोर से 30 मिलियन डॉलर्स का स्क्रैच ऑफ टिकट खरीदा था. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि रोज फिएगा काफी जल्दी में थी तो उन्होंने जल्दबाजी में इस टिकट को देखा और जब उन्हें लगा कि वे नहीं जीती हैं तो उन्होंने दुकान पर वापस कर दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) लकी स्टॉप स्टोर पर दस दिनों तक ये टिकट पड़ा रहा. डब्लयूडब्लयूएलपी टीवी के साथ बातचीत में अभी शाह ने कहा कि मैंने कूड़ेदान में इस टिकट देखा था और मैंने देखा था कि इसे स्क्रैच पूरी तरह से नहीं किया गया है. जब मैंने इसे पूरा स्क्रैच किया तो पाया कि वो महिला एक मिलियन डॉलर्स जीत चुकी हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












