
'गद्दार का बेटा...', अदनान सामी के PAK नागरिकता छोड़ने पर सुने कैसे-कैसे ताने, बेटे ने बताया
AajTak
सिंगर अदनान सामी ने कुछ वक्त पहले पाकिस्तान की नागरिकता छोड़कर भारत की नागरिकता को अपना लिया था. लेकिन उनके बेटे अजान सामी खान आज भी पाकिस्तान के ही नागरिक हैं. अजान ने पिता के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्हें अदनान की निंदा करने के लिए कहा जाता है.
सिंगर-एक्टर अजान सामी खान फेमस सिंगर अदनान सामी के बेटे हैं. उन्होंने पिता को लेकर बड़ी बात कह दी है. अजान ने अदनान के पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ने पर बात की और बताया कि वो अपने पिता अदनान सामी खान के बारे में कैसा महसूस करते हैं, उनका रिश्ता कैसा है. अजान ने अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए ये तक कह दिया कि,''एक बेटे के तौर पर मैं उन्हें समझता हूं, लेकिन एक पाकिस्तानी के तौर पर हम दोनों कई चीजों पर सहमत नहीं हैं.''
अदनान की वजह से अजान ने झेली तकलीफ?
समथिंग हॉट से बातचीत में जब अजान से पूछा गया कि उनके पिता के साथ कैसा रिश्ता है, क्योंकि उनके पिता तब से विवाद में हैं जब वो पाकिस्तानी नागरिकता त्यागकर भारत चले गए. अजान ने कहा कि, ''इसमें तीन पहलू हैं. मैं समझता हूं कि मेरे पिता ने ऐसा क्यों किया, वो मुझसे प्यार और मेरा सम्मान करते हैं. लेकिन ये पूरा घटनाक्रम उन्हें दुनिया की एक सच्चाई सिखा गया.''
अजान ने कहा कि उनके पिता एक कलाकार हैं और कलाकारों का दिल बहुत नाजुक होता है. उन्होंने कहा कि अदनान ने कुछ कठिनाइयां झेलीं. खासकर राजनीतिक रूप से, जिसने उन्हें भारतीय नागरिकता लेने के लिए मजबूर किया. अजान ने कहा कि वो इसे समझते हैं, लेकिन वो यहां अपने पिता का बचाव करने नहीं आए. वो अपने पिता का बचाव नहीं कर सकते और ये उनकी जगह भी नहीं है.
अजान ने कहा कि वो “अपने पिता से बहुत प्यार करते हैं और अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उनका सम्मान भी करते हैं”. अजान ने अफसोस जताया कि उनसे कई बार पब्लिकली अपने पिता की निंदा करने के लिए कहा गया है. लेकिन उन्होंने तुरंत मना करते हुए कहा कि वो ऐसा नहीं कर सकते. अजान बोले, “मैं हमेशा उनका बेटा रहूंगा.''
क्यों अदनान की देशभक्ति पर उठे सवाल?

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












