
क्वारनटीन में बुरा है कोरोना पॉजिटिव Kareena Kapoor का हाल, बच्चों को कर रही हैं मिस
AajTak
करीना के दोनों बेटे 10 महीने के जेह और पांच साल के तैमूर अपने पापा और नैनीज के साथ हैं. दोनों बच्चों के बिना लाजिमी है करीना का दिन क्वारनटीन में बड़ी मुश्किल से गुजर रहा होगा.
कोरोना वायरस का डर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि बॉलीवुड में इस वायरस ने दोबारा दस्तक दे दी है. करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा खान, महीप कपूर समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. सभी क्वारनटीन में हैं. क्वारनटीन क्या होता है और इसमें कैसा एहसास होता है, ये अब तक सभी लोगों को पता चल चुका है. ऐसे में दो छोटे बच्चों की मां करीना के लिए ये समय कितना मुश्किल होगा, ये भी समझा जा सकता है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












