
क्रिस्टल डिसूजा की फिल्म की रिलीज में हुई देरी, रिलीज हुआ म्यूजिक वीडियो
AajTak
म्यूजिक वीडियो में अपने किरदार के बारे में क्रिस्टल ने बताया कि इसमें मेरा ग्रे कैरेक्टर है. एक कलाकार के तौर पर हमें बहुत कुछ अलग करने को मिलता है और ईविल बस एक कैरेक्टर है जो मुझे प्ले करने में भी मजा आता है और जब मुझे ट्विस्टेड कैरेक्टर करने को मिला तो मैंने इसके लिए तुरंत हां कह दी.
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा की फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट और भी आगे बढ़ चुकी है. कारण बना है कोविड-19. इस मूवी को मेकर्स थिएटर में रिलीज करना चाहते हैं, इसलिए वे थिएटर्स के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. इसपर क्रिस्टल का कहना है कि यह स्थिति सही नहीं है, क्योंकि हर रोज ऐसी न्यूज आती है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में हमें पॉजिटिव रहना है. फिल्म 'चेहरे' के लिए हम वेट कर रहे हैं कि सब ठीक हो जाए तो हम थिएटर में रिलीज करें. उस बिच मैं म्यूजिक वीडियो कर रही हूं, ताकि लोगों को एंटरटेन कर सकूं. म्यूजिक वीडियो में नजर आईं एक्ट्रेस हाल ही में क्रिस्टल का एक म्यूजिक वीडियो आया है, जिसका नाम है 'एक बेवफा'. इस वीडियो में एक्ट्रेस का अलग अंदाज है. वह इसमें ग्रे कैरेक्टर प्ले कर रही हैं. अपने इस म्यूजिक वीडियो के बारे में बताते हुए क्रिस्टल ने कहा कि जब यह ऑफर मुझे आया तो मैंने सोचा ही नहीं, बस हां कह दी, क्योंकि यह गाना ही इतना प्यारा है और यह मेरा फेवरेट गाना है. जब मुझे पता चला की इस सॉन्ग को आदिल डायरेक्ट कर रहे हैं और कोरियोग्राफी भी होगी तो मुझे लगा की मुझे यह करना चाहिए और इसमें मेरा किरदार भी बहुत अलग है.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











