
क्रिकेट कोच सस्पेंड, नाबालिग खिलाड़ी से मालिश कराने का वीडियो वायरल होने पर एक्शन
AajTak
Viral Video: क्रिकेट कोच अब्दुल अहद को छात्रावास के अंदर एक नाबालिग ट्रेनी से मालिश करवाते हुए देखा गया. इस मामले के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने कोच को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. निलंबन की अवधि में अब्दुल अहद क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से अटैच रहेंगे.
उत्तर प्रदेश के देवरिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैनात क्रिकेट कोच अब्दुल अहद को खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए की गई है. वायरल वीडियो में क्रिकेट कोच को छात्रावास के अंदर एक नाबालिग क्रिकेट प्रशिक्षु से मालिश करवाते हुए देखा जा रहा है. आदेश के तहत निलंबन की अवधि में अब्दुल अहद क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से अटैच रहेंगे. खेल निदेशक ने डिप्टी डायरेक्टर्स स्पोर्ट्स आरएन सिंह को जांच अधिकारी के रूप में नामित किया है.
देवरिया में दो दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और जब इस पड़ताल की गई तो वीडियो देवरिया के रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम के छात्रावास का निकला. इस वीडियो में क्रिकेट कोच और वार्डन अब्दुल अहद एक नाबालिग खिलाड़ी से कमर की मालिश कराते नजर आए. बताया जा रहा है कि वीडियो अगस्त महीने का है.
इसके अलावा पीड़ित का भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने कोच पर गंभीर आरोप लगाते नजर आया. प्रशिक्षु का आरोप था कि कोच अब्दुल बहद अक्सर गाली-गलौज करते हैं. अपनी मालिश कराते हैं और घर नहीं जाने देते. साथ ही पिताजी का फोन आता है तो बात नहीं करने देते.
Aajtak ने आरोपी कोच का भी पक्ष जानने की कोशिश की. इस पर कोच ने बताया गया कि वह अगस्त महीने में शाम को बैडमिंटन खेलते वक्त गिर गए थे. कमर में चोट आ गई थी. इसी कारण खिलाड़ी से तेल से मालिश करवाई थी. इसमें और कोई बात नहीं है. अब यह वीडियो किसने और क्यों बना लिया? यह नहीं पता है.
हालांकि, जैसे ही यह वीडियो जिला प्रशासन के पास पहुंचा तो फौरन जिलाधिकारी के आदेश पर सदर एडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई. यह कमेटी तीन दिन के भीतर जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. रिपोर्ट आने के बाद इसमें कार्रवाई की बात कही गई है.
लेकिन दूसरी तरफ जैसे ही यह वायरल वीडियो खेल निदेशालय तक पहुंचा, वैसे ही फौरन कार्रवाई करते हुए सहायक प्रशिक्षु क्रिकेट कोच और वार्डन अब्दुल अहद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से अटैच कर दिया गया. यह कार्रवाई खेल निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह की ओर से की गई है. इसमें खेल निदेशक ने डिप्टी डायरेक्टर्स आरएन सिंह को जांच अधिकारी बनाया है, जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगे.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान साढ़े 3 घंटे के लिए भारत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. कूटनीति की दुनिया में इसे लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. UAE के राष्ट्रपति का भारत आना क्या संकेत देता है? और आखिर पाकिस्तान इस दौरे से परेशान क्यों है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.










