
फिर एक होंगे फरदीन-नताशा! बेटी-दामाद के लिए मुमताज ने मांगी दुआ, बोलीं- हीरा लड़का है
AajTak
मुमताज ने बेटी नताशा माधवानी और फरदीन खान के सेपरेशन को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो चाहती हैं बेटी-दामाद फिर एक हो जाएं. फरदीन उनके मुताबिक हीरे समान हैं, वो आज भी नताशा और बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं.
दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने अपनी बेटी नताशा माधवानी और एक्टर फरदीन खान के अलगाव को लेकर बात की. एक्ट्रेस चाहती हैं कि उनकी बेटी दामाद फिर से एक हो जाएं. साल 2023 में नताशा और फरदीन अलग हुए थे. नताशा फिलहाल अपने बच्चों- बेटी डायनी और बेटे अजारियस के साथ लंदन में रहती हैं, जबकि फरदीन मुंबई में रहते हैं, लेकिन वो अक्सर बच्चों और नताशा से मिलने लंदन जाते रहते हैं.
मुमताज ने दोनों के फिर से साथ आने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने फरदीन को बेहतरीन पिता और अच्छा पति बताते हुए कहा कि आज भी वो नताशा की बहुत परवाह करते हैं.
हीरे जैसा है दामाद फरदीन
विक्की लालवानी से बातचीत में मुमताज ने फरदीन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा- मुझे आज भी फरदीन हीरा लड़का लगता है. वो मेरा फेवरेट है. मैं उसे बहुत प्यार करती हूं, क्योंकि जब उसका जन्म हुआ था और हम फिरोज की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब मैंने उसके नाम की शैंपेन पी थी. वो बहुत ही प्यारा इंसान है.
बेटी बीमार थी, तीन बार लंदन पहुंचे फरदीन
मुमताज ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब कुछ समय पहले उनकी बेटी नताशा लंदन में बीमार थी, तब फरदीन भारत से तीन बार उड़कर उनसे मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा- आज भी मैं आपको बता रही हूं कि जब मेरी बेटी थोड़ी बीमार थी, तब वो तीन बार इंडिया से लंदन गया. कोई और आदमी होता तो आराम से कह देता- झील में कूद जाओ, मैं क्यों आऊं? उसके लिए आना जरूरी नहीं था, फिर भी वो दो-तीन बार मिलने आया.













