
20 साल का संघर्ष, 2 फिल्में और 1200 करोड़! 'धोखे' खाकर भी आदित्य धर ने नहीं मानी हार
AajTak
आदित्य धर की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. स्क्रिप्ट चोरी, बार-बार मिले धोखे और संघर्ष के बावजूद कैसे उरी ने उनकी किस्मत बदल दी. उनकी दो फिल्मों की कमाई ही मिला दी जाएं तो 1200 करोड़ क्लब में पहुंच चुकी हैं.
आदित्य धर की धुरंधर ने उन्हें बॉलीवुड का धुरंधर बना दिया है. वो आज के समय के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले फिल्ममेकर्स में से एक हैं. तकरीबन 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद आदित्य ने ये मुकाम हासिल किया है. हालांकि बतौर डायरेक्टर आदित्य ने साल 2019 में 'उरी' से ही डेब्यू किया था. इसके 6 साल बाद 2025 में अपनी दूसरी फिल्म बनाई. उनकी इन दोनों फिल्मों ने मिलकर दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
धुरंधर अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन, आदित्य का यहां तक पहुंचने का उनका सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा.
बॉलीवुड में धोखा और संघर्ष
आदित्य ने अपने पुराने इंटरव्यूज में मिले धोखे का जिक्र किया है. वो बता चुके हैं कि कैसे उन्होंने बार-बार गिरकर फिर उठने की कोशिश की. उन्होंने हर बार धोखे मिलने के बावजूद हार नहीं मानी. आदित्य ने अपने डेब्यू के लिए 6 साल इंतजार किया, तब जाकर वो अपना सपना साकार कर पाए.
रॉबिन भट्ट के साथ एक पुराने इंटरव्यू में आदित्य धर ने अपने शुरुआती संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा- मैं बहुत ज्यादा डिस्लेक्सिक था, मैं पढ़ नहीं पाता था. पढ़ाई में कमजोर था, लेकिन थिएटर और ड्रामा में मेरी बहुत दिलचस्पी थी. अपने डेब्यू में हुई देरी को लेकर उन्होंने बताया- मेरा डेब्यू पहले 2013 में होना था, फिर 2016 में कोशिश की, लेकिन आखिरकार 2019 में ही हो पाया.
आदित्य धर के मुताबिक, इसकी सबसे बड़ी वजह थी बार-बार मिला धोखा. उन्होंने कहा- मुझे कई बार धोखा मिला. लोगों ने मेरी स्क्रिप्ट चुरा ली और उन्हीं स्क्रिप्ट्स से 100 करोड़ की फिल्में बना लीं. कई बार मैं हार मानने वाला था, लेकिन रॉबिन भट्ट और प्रियदर्शन ने मुझे हौसला दिया. मेरे बड़े भाई ने भी मेरा पूरा साथ दिया.

'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पहुंचे संगम, मां के बर्थडे पर की पूजा, लिखा इमोशनल पोस्ट
बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' की सफलता के पीछे बड़ा हाथ मूवी के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का भी है. इस समय वो काफी सुर्खियों में है. वहीं इस बीच डायरेक्टर ने अपनी मां को याद किया है.












