
'आधी रात 3.30 बजे दो अनजान शख्स...', उर्फी के साथ हुई बदतमीजी, घर में घुसे लोग, कैसे बचाई जान?
AajTak
फैशन क्वीन और रियलिटी शो स्टार उर्फी जावेद इस समय खौफ में जी रही हैं. वो खुद को काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं. 22 दिसंबर की रात उनके घर में दो अनजान लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की थी. वो काफी डरी हुई हैं.
फैशन क्वीन उर्फी जावेद इस समय खौफ में हैं. आधी रात को उनके घर में दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की. इसके बाद उन्हें सोमवार (22 दिसंबर) की सुबह आनन-फानन में अपनी बहनों संग पुलिस स्टेशन भागना पड़ा. उर्फी ने सोशल मीडिया के जरिए जब फैंस को ये जानकारी दी तो हर कोई उनके लिए चिंतित नजर आया. अब उन्होंने बताया है कि आखिर उनके साथ क्या हुआ?
खतरे में उर्फी जावेद?
उर्फी जावेद ने ईटाइम्स संग बातचीत में बताया कि 22 दिसंबर रात करीब 3.30 बजे 1 अनजान शख्स लगातार करीब 10 मिनट तक उनके घर के दरवाजे की बेल बजाता रहा. बाद में उन्हें पता चला कि एक नहीं बल्कि 2 लोग उनके घर के बाहर खड़े हैं और वो उनके घर के बाहर से जा नहीं रहे थे. उर्फी को फिर पुलिस की मदद लेनी पड़ी. पुलिस के आने पर ही वो दो अनजान शख्स उनके घर से बाहर भागे.
उर्फी ने बताया कि जब दो लोग लगातार 10 मिनट तक उनके घर की बेल बजाते रहे तब वो बाहर चेक करने गईं. बाहर खड़े शख्स ने उर्फी से दरवाजा खोलने और उन्हें घर के अंदर आने को कहा, जबकि दूसरा शख्स कॉर्नर पर खड़ा रहा. उर्फी बोलीं- मैंने उस शख्स से वहां से जाने को कहा, लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया. मैंने जब उसे वॉर्निंग दी कि मैं पुलिस को बुला लूंगी तभी वो वहां से गए.
उर्फी संग हुई बदतमीजी
उर्फी से आगे पूछा गया कि पुलिस के आने पर क्या हुआ था? एक्ट्रेस बोलीं- हमने पुलिस को कॉल की तो वो दोनों हमारे और पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगे. वो दोनों काफी रूड थे और बार-बार बोल रहे थे- निकल निकल. उन्होंने वहां से जाने के लिए इनकार कर दिया था.

'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पहुंचे संगम, मां के बर्थडे पर की पूजा, लिखा इमोशनल पोस्ट
बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' की सफलता के पीछे बड़ा हाथ मूवी के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का भी है. इस समय वो काफी सुर्खियों में है. वहीं इस बीच डायरेक्टर ने अपनी मां को याद किया है.












