
क्या Small और Mid Caps म्यूचुअल फंड्स देंगे 2021 में बढ़िया रिटर्न? जानें यहां
AajTak
म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए लोग हमेशा उलझन में रहते हैं. बाजार का विश्लेषण करें तो एक सवाल उठता है कि क्या 2021 में Small Caps और Mid Caps कंपनियों के म्यूचुअल फंड्स बेहतर रिटर्न देंगे, जानें यहां...
कोरोना के चलते पिछले साल फरवरी और मार्च में करीब 40 से 50 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई थी. लेकिन उसके बाद से शेयर बाजार में लगातार तेजी से सुधार हो रहा है और इस साल फरवरी ने सेंसेक्स ने ऐतिहासिक 52,000 अंक के आंकड़े को भी पार किया. (Photo:File) अगर बाजार के पिछले छह महीने के आंकड़ों को देखें तो Small Caps और Mid Caps कंपनियों में पैसा लगाने वाले म्युचुअल फंड्स पर औसत रिर्टन 35% से अधिक बढ़ा है. अगर अलग-अलग श्रेणी में देखें तो Small Caps Funds का रिटर्न 75% और Mid Caps Funds का रिटर्न 41% बढ़ा है. (Photo:File) आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में रिसर्च एनालिस्ट सचिन जैन का कहना है कि जब बाजार सुधार के दौर से गुजर रहा होता है तो Small Caps और Mid Caps भी तेजी से सुधार करती हैं. ऐसे में मौजूदा स्तर पर Small Caps और Mid Caps फंड्स निवेश का अच्छा विकल्प हो सकते हैं. (Photo:File)More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












