
क्या CM तीरथ रावत की बेटी ने पहनी फटी जींस? सामने आया वायरल तस्वीर का सच
AajTak
उन्होंने कहा- मेरी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मैं फटी जींस पहनी हुई हूं और मुझे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की बेटी बताया जा रहा है. ये सच है कि मेरे भी पिता का नाम तीर्थ सिंह रावत है. इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की बेटी के तौर पर मेरी वायरल फोटो सच से परे है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हाल ही में महिलाओं के कपड़ों को लेकर बयान किया था. उन्होंने कहा था कि फटी जींंस पहनना संस्कार नहीं है. उनके इस बयान के बाद वो विवादों में आ गए थे. कई लोगों ने उनके बयान की आलोचना की. इसी बीच फिल्म चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस चित्राशी रावत की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वो फटी हुई जीन्स पहने नजर आ रही हैं. चित्राशी को सीएम की बेटी बताया जा रहा है. लोग फोटोज को ये कहकर शेयर कर रहे हैं कि जब खुद तीरथ रावत सिंह की बेटी अभिनेत्री हैं और वो दूसरी महिलाओं के कपड़ों पर तंज कस रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा- 'मेरी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मैं फटी जीन्स पहनी हुई हूं और मुझे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की बेटी बताया जा रहा है. ये सच है कि मेरे भी पिता का नाम तीर्थ सिंह रावत है. इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की बेटी के तौर पर मेरी वायरल फोटो सच से परे है.'More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












