
क्या है IPL ट्रांसफर विंडो? हार्दिक पंड्या को कितनी मोटी रकम मिली, जानिए सभी सवालों के जवाब
AajTak
इस बार ट्रांसफर विंडो के तहत आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड देखने को मिली. गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या का अपनी टीम से नाता टूट गया है. अब उनकी अपनी पुरानी मुंबई इंडियंस (MI) टीम में वापसी हुई है. मगर फैन्स के मन में यह भी सवाल गूंज रहा होगा कि आखिर इस डील से पंड्या को क्या बम्पर फायदा हुआ होगा? आइए जानते हैं इन्हीं सब सवालों के जवाब...
Hardik Pandya, IPL Player Trades Rules: क्रिकेट फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. मगर इससे पहले मिनी ऑक्शन का इंतजार है, जो 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. मगर इससे पहले सभी 10 टीमों ने अपने 89 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जिसकी लिस्ट भी रविवार (26 नवंबर) को जारी कर दी है.
साथ ही इसी दिन ट्रांसफर विंडो के तहत आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड देखने को मिली. गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या का अपनी टीम से नाता टूट गया है. अब उनकी अपनी पुरानी मुंबई इंडियंस (MI) टीम में वापसी हुई है.
पंड्या को लेकर हुई आईपीएल की सबसे बड़ी ट्रेड
मुंबई ने एक बड़ी ट्रेड के जरिए पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया है. गुजरात 2022 में बतौर नई टीम शामिल हुई थी. तब उसने पंड्या को 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर कप्तान बनाया था. तब पंड्या ने पहले ही सीजन में टीम को चैम्पियन भी बनाया था.
मगर फैन्स के मन में यह भी सवाल गूंज रहा होगा कि आखिर इस डील से पंड्या को क्या बम्पर फायदा हुआ होगा? क्या पंड्या को कोई एक्स्ट्रा फीस मिली है? साथ ही क्रिकेट फैन्स यह भी जानने को आतुर होंगे कि आखिर यह ट्रांसफर या ट्रेड विंडो क्या है और इसके नियम क्या हैं? क्या इससे खिलाड़ियों को भी फायदा होता है? आइए जानते हैं इन्हीं सब सवालों के जवाब...
खिलाड़ी का ट्रेड क्या है और यह कैसे होता है?

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












