
क्या भारत में बंद हो जाएगा Netflix? सक्सेस नहीं मिलने से परेशान को-फाउंडर ने कही बड़ी बात
AajTak
स्ट्रीमिंग इंटरटेनमेंट जायंट Netflix धीरे-धीरे भारत में पॉपुलर हो रहा है. लेकिन, अभी भी भारत में Netflix को काफी ज्यादा सफलता नहीं मिली है. इस वजह से इसके को-फाउंडर Reed Hastings फ्रस्टेड हैं.
स्ट्रीमिंग इंटरटेनमेंट जायंट Netflix धीरे-धीरे भारत में पॉपुलर हो रहा है. लेकिन, अभी भी भारत में Netflix को काफी ज्यादा सफलता नहीं मिली है. इस वजह से इसके को-फाउंडर Reed Hastings फ्रस्टेड हैं.
साल 2021 की चौथी तिमाही में Netflix को काफी फायदा हुआ था. इसने 2.58 मिलियन पेड मेंबर्स एशिया पेसिफिक रीजन में ऐड किया था. एक साल में ये इसका बेस्ट सबस्क्राइबर गेन था. इसमें इसे भारत और जापान में काफी सब्सक्राइबर्स मिले थे.
भारतीय बाजार में Netflix अभी भी अपना दबदबा नहीं बना पाया है. Netflix के को-फाउंडर Reed Hastings ने अर्निंग क्रान्फ्रेंस कॉल में कहा कि दूसरे मार्केट की तरह भारत में कंपनी का सफल नहीं होना उन्हें फ्रस्टेट करता है.













