
क्या बिग बॉस 15 में भी आएंगी अर्शी खान? सलमान ने कहा है 'बेटे' के साथ आना
AajTak
दरअसल बिग 14 में उन्हें घर के अंदर एक शेरू मिला था. एक सॉफ्ट टॉय जिसे पूरे शो के दौरान अर्शी ने अपने साथ रखा. उस शेरू से उन्हें इतना लगाव हो गया था कि जब वे घर से बेघर हुईं तो वे अपने साथ शेरू को भी लेकर गई थीं.
बिग बॉस के पिछले कुछ सीजन में कई स्टार ऐसे रहे हैं जिनको लेकर चर्चा आज भी होती है. उन्हीं में से एक हैं अर्शी खान. अर्शी पहली बार बिग बॉस में आई थीं तो उन्होंने कोई खिताब तो नहीं जीता था लेकिन अपने अंदाज और फनी रिएक्शंस के जरिए कई लोगों की चहेती बन गई थीं. यही कारण है कि बिग बॉस के 14 सीजन में भी उन्हें बुलाया गया. अब चर्चा है कि बिग बॉस 15 में भी वे नजर आ सकती हैं. इसके पीछे एक बड़ा संकेत है. घर ले गईं शेरू दरअसल बिग 14 में अर्शी के साथ शेरू भी था. एक सॉफ्ट टॉय जिसे पूरे शो के दौरान अर्शी ने अपने साथ रखा. उस शेरू से उन्हें इतना लगाव हो गया था कि जब वे घर से बेघर हुईं तो वे अपने साथ शेरू को भी लेकर गई थीं. वह अब उनकी जिंदगी का एक हिस्सा है. सलमान ने भी कई बार अर्शी और उनके शेरू को लेकर कमेंट किया था.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












