
कौन है वो डिजाइनर Virgil Abloh, जिसकी मौत पर दुखी दुनिया भर के सेलेब्स, प्रियंका-सोनम ने किया पोस्ट
AajTak
Virgil Abloh, Louis Vuitton ब्रांड के मेंसवियर के आर्टिस्टिक डायरेक्टर थे. साथ ही उन्होंने Off-White नाम से अपनी फैशन लाइन भी शुरू की थी. रविवार को Virgil Abloh, Cardiac Angiosarcoma नाम के रेयर कैंसर से जंग हार गए. प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, करण जौहर, सुपरमॉडल जीजी हदीद, बेला हदीद, केंडल जेनर, हेली बीबर, फुटबॉल लीजेंड David Beckham और कई फेमस डिजाइनर्स ने लेजेंडरी डिजाइनर और क्रिएटिव डायरेक्टर Virgil Abloh के जाने पर शोक जताया है.
फैशन इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक Virgil Abloh ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. Virgil Abloh अमेरिका का सबसे बेहतरीन फैशन डिजाइनर्स में से एक थे. 41 साल के Virgil Abloh कैंसर से जंग लड़ रहे थे. Virgil के जाने के बाद फैशन से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहार दौड़ गई है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












