
कौन है बेहतर को-स्टार? सवाल पर Dhanush ने लिया सोनम कपूर का नाम, Sara Ali Khan ने किया रिएक्ट
AajTak
शो के रैपिड फायर राउंड में धनुष को दो एक्टर्स में से किसी एक को चुनना था, जिसपर धुनष ने सोनम कपूर को सिलेक्ट किया. इसपर सारा बिना नाराज हुए गिफ्ट हैंपर खोने पर चिंता जताती हैं. वे कहती हैं- 'Wow, बिल्कुल बुरा नहीं लगा, मैं अपना हैंपर खोती जा रही हूं.'
सारा अली खान और साउथ सुपरस्टार धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के स्टार्स इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में धनुष और सारा ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी शॉट्स विद करण में शिरकत की. इस दौरान धनुष ने बेटर को-स्टार के जवाब में सारा नहीं बल्कि सोनम कपूर का नाम लिया. इसपर सारा ने रिएक्ट भी किया है.
More Related News













