
कौन हैं Neal Mohan, जिन्हें बनाया गया YouTube का नया CEO, जानिए उनके बारे में बड़ी बातें
AajTak
Who is Neal Mohan: YouTube की सीईओ Susan Wojiciki ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब Neal Mohan कंपनी के नए सीईओ हैं. नील साल 2015 से YouTube के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने यूट्यूब टीवी, यूट्यूब म्यूजिक समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लीड किया है. आइए जानते हैं नील मोहन के बारे में खास बातें.
दुनियाभर की कई दिग्गज टेक कंपनियों के CEO भारतीय या भारतीय मूल के लोग हैं. Microsoft हो, Google हो या फिर IBM सभी जगहों पर भारतीय मूल के बड़े अधिकारी मौजूद हैं. इस लिस्ट में अब YouTube का नाम भी जुड़ गया है. YouTube के नए CEO नील मोहन हैं.
नील 9 साल से YouTube की CEO रही Susan Wojiciki को रिप्लेस कर रहे हैं. Susan ने एक लेटर लिखकर अपनी इस्तीफे की जानकारी दी है. उन्होंने अपने लेटर में बताया कि वह अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. वह अपनी फैमिली, हेल्थ और पर्सनल प्रोजेक्ट को लेकर कुछ नया काम करेंगी.
Susan पिछले 9 साल से YouTube की CEO थीं. उन्हें रिप्लेस करने वाले Neal Mohan पिछले कई साल से YouTube से जुड़े हुए हैं. नील पहले भी कंपनी में बड़ी भूमिका निभा रहे थे. आइए जानते हैं नील मोहन के बारे में कुछ खास बातें.
>> नील मोहन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं.
>> उन्होंने साल 2008 में Google जॉइन किया था.
>> इसके बाद उन्हें साल 2015 में YouTube का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बनाया गया.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












