
कौन हैं 'Bunty aur Babli 2' के नए बंटी और बबली? फिल्म से फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
AajTak
बंटी और बबली 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी जूनियर बंटी के रोल में नजर आएंगे, जबकि शरवरी वाघ जूनियर बबली का किरदार प्ले करती दिखेंगी. शारवरी वाघ इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं आखिरी बंटी और बबली 2 के नए चेहरे बंटी और बबली कौन हैं.
ब्लॉकबस्टर फिल्म बंटी और बबली के बाद यशराज फिल्म्स इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'बंटी और बबली 2' लेकर आ रहे हैं. 'बंटी और बबली 2' की सीनियर जोड़ी सैफ अली खान और रानी मुखर्जी का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है और अब फिल्म के नए बंटी और बबली के लुक्स भी रिवील कर दिए गए हैं.
बंटी और बबली 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी ज्यूनियर बंटी के रोल में नजर आएंगे, जबकि शरवरी वाघ ज्यूनियर बबली का किरदार प्ले करती दिखेंगी. शारवरी वाघ इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं आखिरी बंटी और बबली 2 के नए चेहरे बंटी और बबली कौन हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












