
कौन हैं पाकिस्तान के जमींदार की बेटी मीना? जिसने की जैसलमेर के महेंद्र से शादी
AajTak
पाकिस्तान से इंडिया आकर बेटी की शादी धूमधाम से करना छोटी बात नहीं है. लड़की के पिता वहां के जमींदार फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और इनके परिवार की शादियां हिंदुस्तान में होना कोई नई बात नहीं है. सालों पहले से सरहद पार से रिश्ता होता आया है.
पाकिस्तान का एक परिवार हिंदुस्तान में अपनी बेटी की शादी के लिए आया तो परिवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. बॉर्डर पार से अपनी बेटी की शादी रचाने के लिए पाकिस्तान से आए गणपत सिंह सोढ़ा को इस बात की काफी खुशी है कि वह हिंदुस्तान में अपनी बेटी का रिश्ता कर पाए.
राजस्थान तक की रिपोर्ट के अनुसार गणपत सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई लाल सिंह सोढ़ा बिजनेसमैन हैं. साल 2013 में भारत आए थे और उन्हीं के पास अब वह अपनी बच्ची की शादी के लिए जोधपुर आए हैं. बारात जैसलमेर जिले के बराना से जोधपुर आई, जहां के रहने वाले नरपत सिंह भाटी के बेटे महेंद्र सिंह के साथ मीना सोढ़ा परिणय सूत्र में बंध गई.
पाकिस्तान में लड़कियों को नहीं मिलती ज्यादा छूट मीना से जब पूछा गया कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान में क्या फर्क है तो मीना ने खुलकर अपने दिल की बात कह डाली. उसने बताया कि वहां के और यहां के माहौल में काफी फर्क है. यहां लड़कियां कहीं भी घूम सकती हैं. वहां ऐसा नहीं है. वहां लड़कियों को बंद करके रखते हैं. वहां पर ज्यादा बाहर नहीं निकाला करता.
भारत में बेटी की शादी कर खुश हैं पिता मीना के पिता गणपत सिंह को इस बात की काफी संतुष्टि है कि वह अपनी बेटी की शादी हिंदुस्तान में कर पाए. पाकिस्तान से आया मीना का परिवार जोधपुर में था. कल ही जैसलमेर से महेंद्र सिंह की बारात आई और पूरे रीति रिवाज के साथ दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
इस वजह से भारत में करने आते हैं शादी दुल्हन के पिता गणपत सिंह सोढ़ा ने बताया कि हमें शादियां भारत में ही करनी पड़ती हैं. उसका एक कारण यह भी है कि पाकिस्तान में सारे एक ही गोत्र के राजपूत हैं, तो एक ही गोत्र में बेटियों की शादी नहीं कर सकते हैं. इसी वजह से हम वीजा लेकर भारत आए और अपनी बेटी की शादी की. हमें बच्चों की शादी यही करनी पड़ती है. पहले भी बेटे की शादी यहीं 2022 में हुई थी.
लड़की के पिता हैं पाकिस्तान के जमींदार गणपत सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में हम परिवार जमींदार से आते हैं. हमारे पास काफी एग्रीकल्चरल लैंड है. यानी लड़की के परिवार वाली काफी संपन्न और मजबूत स्थिति में हैं. वहीं दूल्हा महेंद्र सिंह भाटी सरकारी शिक्षक हैं. पाकिस्तान से आई दुल्हन मीना के परिवार के लोग अब इस बात से काफी खुश हैं कि उनकी बेटी की शादी हिंदुस्तान में हुई है तो उनकी बेटी हमेशा खुश और सुरक्षित भी रहेगी.

कहते हैं हर मौका जो हाथ से निकल जाए, ज़रूरी नहीं कि वही हार बन जाए.कई बार जो दरवाज़ा हमें हमेशा के लिए बंद दिखता है, वही हमें किसी और राह पर मोड़ देता है. हायोसांग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.उन्हें हार्वर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही के कारण वह मौका उनके हाथ से फिसल गया.

Aaj 18 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 18 दिसंबर 2025, दिन- गुरुवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , अनुराधा नक्षत्र रात 20.07 बजे तक फिर ज्येष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- वृश्चिक राशि में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.57 बजे से दोपहर 12.38 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.35 बजे से दोपहर 14.53 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 भारत में लॉन्च हो गए हैं. वनप्लस का लेटेस्ट फोन 32MP के फ्रंट कैमरा और 50MP + 8MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM के साथ आता है. इसके साथ ही कंपनी ने अपना टैबलेट भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.










