
कोविड 19 से जंग जीते मिलिंद सोमन, बोले- पत्नी ने रखा ख्याल, पीते रहे ये खास काढ़ा
AajTak
हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए मिलिंद सोमन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "क्वारनटीन का समय खत्म हुआ रिपोर्ट निगेटिव आई है आप सभी की लगातार दुआओं और पाजिटिविटी के लिए शुक्रिया"
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है. साधारण व्यक्ति से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इसकी चपेट में आ रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, रणबीर कपूर, अन्य लिस्ट में शामिल हैं. एक्टर मिलिंद सोमन भी पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे. जैसे ही मिलिंद कोविड 19 पॉजिटिव हुए थे तो उन्होंने तुरंत अपने फैंस को यह जानकारी दी और खुद को क्वारनटीन कर लिया था. अब मिलिंद के फैंस के लिए खुश खबरी है. मिलिंद कोरोना निगेटिव आ गए हैं. एक्टर मिलिंद ने पत्नी अंकिता संग तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. कोविड 19 से जंग जीते मिलिंद सोमन मिलिंद ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके करीब अंकिता दिखाई दे रही हैं. पिक्चर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "क्वारनटीन का समय खत्म हुआ रिपोर्ट निगेटिव आई है आप सभी की लगातार दुआओं और पाजिटिविटी के लिए धन्यवाद" इस पोस्ट के साथ मिलिंद ने पत्नी अंकिता को धन्यवाद करते हुए लिखा, "थैंक यू अंकिता, जो मेरे मना करने के बावजूद गुवाहाटी से चली आईं....उन्होंने एंजेल की तरह मेरा ख्याल रखा"
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











