
कोल्डप्ले कंसर्ट में CEO, HR हेड वाला वीडियो देखा, इसमें दिखी तीसरी महिला कौन है?
AajTak
कोल्डप्ले कंसर्ट के कैमरे में कैद हुए टेक कंपनी के सीईओ एंडी बायरन और उनकी एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के वीडियो में एक तीसरी महिला भी नजर आई, जो उसी कंपनी के एचआर सेक्शन में सीनियर अफसर हैं. अब इनको लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं.
अमेरिका के मैसाचुसेट्स में फॉक्सबोरो स्थित जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले कंसर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ये इवेंट चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, कंसर्ट के दौरान गायक क्रिस मार्टिन ने एक कपल की ओर इशारा किया और कैमरा अचानक से उस ओर मुड़ गया. इसके बाद स्क्रीन पर एक कपल एक दूसरे को हग करते दिखे.
ये कपल कोई और नहीं बल्कि एक टेक टायकून और उनकी कंपनी की एचआर हेड थीं. कंसर्ट के दौरान इस वीडियो ने एक वायरल विवाद को जन्म दे दिया है. इस क्लिप में दिग्गज टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट को पीछे से गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
चेहरा छुपाने की कोशिश करने लगीं कैबोट क्रिस ने जैसे ही कहा कि अरे इन दोनों को तो देखो वैसे ही स्क्रिन पर एंडी और कैबोट दिखाई देने लगे. दोनों को जैसे ही अहसास हुआ कि दोनों का एक साथ वीडियो प्रसारित हो रहा है, एंडी ने कौबोट का हाथ छोड़ दिया और कैबोट स्पॉटलाइट के बीच अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करने लगीं.

कैजुअल सेक्स को आज के समय में आत्मविश्वास और पर्सनल चॉइस के रूप में देखा जाता है, लेकिन इसके बाद की इमोशनल मुश्किलें अक्सर अनदेखी रह जाती हैं. रणवीर एलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अर्जुन रामपाल ने इस विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि शारीरिक संबंध के बाद मानसिक तनाव और अकेलापन महसूस होना सामान्य है. इस आर्टिकल के जरिए इस सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू को समझने की कोशिश करते हैं, जो सेक्सुअल लिबरेशन के साथ जुड़ी इमोशनल सच्चाइयों को उजागर करती है.












