
कोलंबियाई सिंगर येइसन जिमेनेज की विमान दुर्घटना में मौत, हादसे से पहले सपने में ही देख लिया था ये सब
AajTak
कोलंबियाई पॉप सिंगर येइसन जिमेनेज़ की 34 साल की उम्र में एक विमान हादसे में मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि हादसे से कुछ हफ्ते पहले उन्होंने सपने में कई बार विमान दुर्घटना और अपनी मौत देखी थी, जिसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था.
कोलंबिया के मशहूर पॉप सिंगर येइसन जिमेनेज की 34 साल की उम्र में विमान हादसे में दुखद मौत हो गई. चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे से कुछ ही हफ्ते पहले उन्होंने सपने में अपनी मौत और विमान दुर्घटना देखी थी, जिसे उन्होंने पहले ही एक टीवी इंटरव्यू में शेयर किया था. कोलंबिया के मशहूर पॉप सिंगर येइसन जिमेनेज की मौत से जुड़ी एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. 34 साल की उम्र में उनकी एक विमान हादसे में मौत हो गई, लेकिन इस हादसे से कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने सपने में अपनी मौत देखी थी.
खुद की मौत की खबर टीवी पर देखी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में येइसन जिमेनेज, उनके बैंड के सभी सदस्य और फोटोग्राफर वेइसमैन मोरा समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई. सभी लोग मेडेलिन में होने वाले एक संगीत कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. इस घटना को और भी भावुक बना देने वाली बात यह है कि येइसन जिमेनेज ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने तीन बार सपना देखा था कि उनका विमान क्रैश हो जाएगा. उन्होंने कहा था कि सपने में वह पायलट से विमान वापस मोड़ने को कहते थे और एक सपने में तो उन्होंने यह भी देखा था कि वे मर चुके हैं और उनकी खबरें टीवी पर चल रही हैं.
मिले थे अनहोनी के संकेत जिमेनेज ने उस समय कहा था कि उन्हें लगता है कि ये सपने भगवान की ओर से कोई संकेत थे, लेकिन वह उन्हें समझ नहीं पाए. उसी इंटरव्यू में उन्होंने एक पुराने विमान सफर का जिक्र भी किया था, जब उड़ान के तुरंत बाद विमान में खराबी आ गई थी और इंजन से पानी निकलने लगा था. यह हादसा न सिर्फ उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए बल्कि पूरी संगीत दुनिया के लिए एक बड़ा झटका है उनकी कहानी यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि कभी-कभी अनहोनी के संकेत हमें पहले ही मिल जाते हैं, लेकिन हम उन्हें समझ नहीं पाते.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने CUET PG 2026 के उम्मीदवारों को याद दिलाया है कि वे 14 जनवरी, 2026 तक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. समय खत्म हो जाने के बाद किसी के भी आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे. ऐसे में NTA ने उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet pg पर जाकर रात 11.50 बजे तक आवेदन जमा करने को कहा है.

Digital Arrest Scam Delhi: दिल्ली से डिजिटल अरेस्ट का एक हैरान कर देने वाला केस सामने आया, जो दो बुजुर्ग के साथ 14.85 करोड़ रुपये ठगी हुई है. विक्टिम को अनजान नंबर्स से कॉल आई, फेक पुलिस, फेक कोर्ड ऑर्डर आदि दिखाए. यहां आपको डिजिटल अरेस्ट के कॉमन पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे साइबर आम लोगों को शिकार बनाते हैं. इसकी मदद से साइबर ठगों को आसानी से पहचान सकते हैं.

Makar Sankranti 2026 Rashifal: मकर संक्रांति 2026 इस बार सिर्फ पर्व नहीं, बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से बड़ा बदलाव लेकर आ रही है. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही कई शुभ योग बन रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन ग्रह-नक्षत्रों की विशेष स्थिति कुछ राशियों के लिए गोल्डन पीरियड की शुरुआत कर सकती है, जहां करियर, धन और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे.










