
मजा नहीं आ रहा था… 2.7 करोड़ रुपये की जॉब छोड़कर 22 साल के शख्स ने सुनाई आपबीती
AajTak
कहते हैं इंसान की अमीरी का अंदाज़ा सिर्फ उसके पास के पैसों से नहीं, बल्कि इस बात से भी लगाया जाता है कि उसके पास अपने लिए कितना वक्त है
स्टार्टअप की तेज रफ्तार दुनिया में अक्सर यही सिखाया जाता है जितना ज्यादा काम, उतनी बड़ी सफलता. लेकिन अमेरिका में एक युवा एग्जीक्यूटिव ने इस सोच पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.अमेरिका के एक एआई स्टार्टअप के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने 12 घंटे की वर्किंग लाइफ से परेशान होकर करोड़ों की नौकरी छोड़ दी. यह फैसला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
कौन हैं डैनियल मिन, जिन्होंने छोड़ी करोड़ों की नौकरी?
यह मामला एआई स्टार्टअप Cluely से जुड़ा है. यहां 22 साल के डैनियल मिन ने चीफ मार्केटिंग ऑफिसर यानी सीएमओ पद से इस्तीफा दे दिया. डैनियल मिन का कहना है कि लगातार 12 घंटे काम करने की डेली लाइफ उनकी निजी जिंदगी को पूरी तरह निगलती जा रही थी.
2.7 रुपये करोड़ की सैलरी, फिर भी नहीं मिला सुकून
डैनियल मिन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में बताया कि उन्हें सालाना तीन लाख डॉलर से ज्यादा, यानी करीब 2.7 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही थी. इसके बावजूद वह अपनी जिंदगी के सबसे अहम पल खोते जा रहे थे जैसे-दोस्तों के साथ खाना, परिवार के साथ वक्त और यहां तक कि अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर उसे सरप्राइज देने का मौका भी.
डैनियल कहते हैं कि 21 साल की उम्र में मुझे लगता था कि दिन-रात काम करना ही सही रास्ता है. लेकिन धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियां मिस कर रहा हूं.

इन दिनों 'रणवीर सिंह' सुर्खियों में हैं! इस नाम से कहीं आप धोखा न खा जाए, इसलिए पूरी बात जानना जरूरी है. यहां 'धुरंधर' वाले रणवीर सिंह की चर्चा नहीं हो रही है. एक और रणवीर सिंह हैं, जो वर्ल्ड फेमस हैं और वो महिला हैं. पिछले दो-तीन दिन से ये मोहतरमा रणवीर सिंह भी सुर्खियों में हैं, जैसे 'धुरंधर' फिल्म से बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह चर्चा में है.

Aaj 11 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 11 जनवरी 2026, दिन- रविवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि सुबह 10.20 बजे तक फिर नवमी तिथि, चित्रा नक्षत्र शाम 18.12 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.08 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक, राहुकाल- शाम 16.24 बजे से शाम 17.43 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

गुजरात के सोमनाथ धाम में 8 से 11 जनवरी तक स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व इस पवित्र मंदिर के ध्वंस और पुनर्निर्माण की 1000 पुरानी गाथा को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस मौके पर सोमनाथ मौजूद हैं. 11 जनवरी को सुबह सोमनाथ महादेव का महाअभिषेक किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने RTE अधिनियम के तहत स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया को आसान बनाया है. अब निजी स्कूलों में RTE कोटे के लिए आवेदन करते समय बच्चे और माता-पिता का आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा. वित्तीय प्रतिपूर्ति के लिए कम से कम एक अभिभावक का आधार जरूरी है. प्रवेश 25 प्रतिशत क्षमता तक सीमित रहेगा और ऑनलाइन लॉटरी से आवंटन होगा. यह बदलाव वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा का वास्तविक लाभ दिलाने के उद्देश्य से किया गया है.

Basant Panchami 2026 kab hai: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का पर्व एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. यह त्योहार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है और इसे देवी सरस्वती की पूजा के रूप में भी मनाया जाता है. तो आइए जानते हैं बसंत पंचमी सही डेट व तिथि.








