
UPSC परीक्षाओं में अब उम्मीदवारों की चेहरे से होगी पहचान, कम होगी गड़बड़ी
AajTak
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से धोखाधड़ी कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने बताया कि अब परीक्षा केंद्रों पर सभी उम्मीदवारों की चेहरे से पहचान की जाएगी. इस कदम का उद्देश्य परीक्षा सुरक्षा को बढ़ाना और केंद्रों पर वेरिफिकेशन प्रोसेस को तेज और आधुनिक बनाना है.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों की अब परीक्षा केंद्रों पर चेहरे से पहचान की जाएगी. यह कदम परीक्षा की सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है जिससे धोखाधड़ी की संभावना भी कम होगी. इतना ही नहीं इसका मकसद केंद्रों पर वेरिफिकेशन प्रोसेस को तेज और आधुनिक बनाना है.
आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया कि UPSC परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों की पहचान चेहरे से की जाएगी. बता दें कि UPSC कई अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है.
इन परीक्षाओं का करता है आयोजन
UPSC जिन परीक्षाओं का आयोजन करता है उनमें सिविल सेवा परीक्षा भी शामिल है, जिसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) आदि के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है.
AI फेस ऑथेंटिकेशन का होगा यूज
बता दें कि यह फैसला पिछले साल 14 सितंबर को हुई एनडीए, एनए पेपर 2 एग्जाम 2025 और सीडीएस पेपर 2 एग्जाम 2025 के दौरान किए गए पायलय प्रोजेक्ट की सफलता के बाद लिया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत AI से चलने वाले चेहरे की पहचान प्रणाली की जांच की गई थी. यह टेस्ट गुरुग्राम के कुछ परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.

इन दिनों 'रणवीर सिंह' सुर्खियों में हैं! इस नाम से कहीं आप धोखा न खा जाए, इसलिए पूरी बात जानना जरूरी है. यहां 'धुरंधर' वाले रणवीर सिंह की चर्चा नहीं हो रही है. एक और रणवीर सिंह हैं, जो वर्ल्ड फेमस हैं और वो महिला हैं. पिछले दो-तीन दिन से ये मोहतरमा रणवीर सिंह भी सुर्खियों में हैं, जैसे 'धुरंधर' फिल्म से बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह चर्चा में है.

Aaj 11 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 11 जनवरी 2026, दिन- रविवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि सुबह 10.20 बजे तक फिर नवमी तिथि, चित्रा नक्षत्र शाम 18.12 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.08 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक, राहुकाल- शाम 16.24 बजे से शाम 17.43 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

गुजरात के सोमनाथ धाम में 8 से 11 जनवरी तक स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व इस पवित्र मंदिर के ध्वंस और पुनर्निर्माण की 1000 पुरानी गाथा को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस मौके पर सोमनाथ मौजूद हैं. 11 जनवरी को सुबह सोमनाथ महादेव का महाअभिषेक किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने RTE अधिनियम के तहत स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया को आसान बनाया है. अब निजी स्कूलों में RTE कोटे के लिए आवेदन करते समय बच्चे और माता-पिता का आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा. वित्तीय प्रतिपूर्ति के लिए कम से कम एक अभिभावक का आधार जरूरी है. प्रवेश 25 प्रतिशत क्षमता तक सीमित रहेगा और ऑनलाइन लॉटरी से आवंटन होगा. यह बदलाव वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा का वास्तविक लाभ दिलाने के उद्देश्य से किया गया है.









