
टाइम्स स्क्वायर में दिखी दिल्ली की झलक, लोग बोले- 'यह तो सच में पालिका बाजार जैसा'
AajTak
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में घूमती एक भारतीय महिला ने वहां के स्ट्रीट वेंडर्स की तुलना दिल्ली के पालिका बाजार और चांदनी चौक से की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब हंसा रहा है.
न्यूयॉर्क का मशहूर टाइम्स स्क्वायर अपनी चमक-दमक और ऊंची इमारतों के लिए जाना जाता है, लेकिन हाल ही में वहां का एक वीडियो देसी लोगों को खास तौर पर पसंद आ रहा है. एक भारतीय महिला ने इस जगह की तुलना दिल्ली के मशहूर बाजारों से करते हुए ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वह वायरल हो गया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय महिला ने इसकी मजेदार तुलना दिल्ली के बाजारों से की है. यह तुलना लोगों को इसलिए पसंद आ रही है क्योंकि इसमें देसी अंदाज और हल्का-फुल्का हास्य दोनों हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में शीना दलाल बिस्ला टाइम्स स्क्वायर में घूमती नजर आती हैं. वह बड़ी-बड़ी इमारतों और चमकते बिलबोर्ड दिखाने के बजाय वहां लगे सड़क किनारे के स्टॉल्स पर ध्यान देती हैं. वीडियो में जैकेट, सर्दियों की टोपियां, खिलौने और स्ट्रीट फूड के ठेले दिखाई देते हैं, जो बिल्कुल दिल्ली के पालिका बाजार या चांदनी चौक जैसे लगते हैं.
वीडियो पर लोगों ने दी खूब प्रतिक्रिया भीड़ के बीच चलते हुए शीना मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि यह जगह देखने में नई दिल्ली के बाजारों जैसी लगती है.उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'टाइम्स स्क्वायर या नई दिल्ली? भारतीय स्ट्रीट मार्केट की झलक अब पूरी दुनिया में दिख रही है.'इस वीडियो पर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने लिखा कि यह जगह सच में पालिका बाजार जैसी लग रही है, बस इमारतें ज्यादा ऊंची हैं. कुछ लोगों ने विदेशों में भी मोलभाव करने की बात पर मजाक किया, तो कुछ ने कहा कि दुनिया के हर बड़े शहर में सड़क किनारे की दुकानों का अपना ही आकर्षण होता है.
कुल मिलाकर, यह वीडियो दिखाता है कि बाजारों की रौनक और देसी माहौल दुनिया के किसी भी कोने में महसूस किया जा सकता है. एक यूजर ने लिखा-बहुत बढ़िया! आपने हमारा दूसरा पहलू दिखा दिया, वरना वहाँ के एनआरआई ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे स्वर्ग में हों.

Digital Arrest Scam Delhi: दिल्ली से डिजिटल अरेस्ट का एक हैरान कर देने वाला केस सामने आया, जो दो बुजुर्ग के साथ 14.85 करोड़ रुपये ठगी हुई है. विक्टिम को अनजान नंबर्स से कॉल आई, फेक पुलिस, फेक कोर्ड ऑर्डर आदि दिखाए. यहां आपको डिजिटल अरेस्ट के कॉमन पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे साइबर आम लोगों को शिकार बनाते हैं. इसकी मदद से साइबर ठगों को आसानी से पहचान सकते हैं.

Makar Sankranti 2026 Rashifal: मकर संक्रांति 2026 इस बार सिर्फ पर्व नहीं, बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से बड़ा बदलाव लेकर आ रही है. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही कई शुभ योग बन रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन ग्रह-नक्षत्रों की विशेष स्थिति कुछ राशियों के लिए गोल्डन पीरियड की शुरुआत कर सकती है, जहां करियर, धन और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे.

इन दिनों 'रणवीर सिंह' सुर्खियों में हैं! इस नाम से कहीं आप धोखा न खा जाए, इसलिए पूरी बात जानना जरूरी है. यहां 'धुरंधर' वाले रणवीर सिंह की चर्चा नहीं हो रही है. एक और रणवीर सिंह हैं, जो वर्ल्ड फेमस हैं और वो महिला हैं. पिछले दो-तीन दिन से ये मोहतरमा रणवीर सिंह भी सुर्खियों में हैं, जैसे 'धुरंधर' फिल्म से बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह चर्चा में है.

Aaj 11 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 11 जनवरी 2026, दिन- रविवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि सुबह 10.20 बजे तक फिर नवमी तिथि, चित्रा नक्षत्र शाम 18.12 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.08 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक, राहुकाल- शाम 16.24 बजे से शाम 17.43 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.









