
NTA ने उम्मीदवारों को किया अलर्ट, CUET PG 2026 के लिए इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
AajTak
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने CUET PG 2026 के उम्मीदवारों को याद दिलाया है कि वे 14 जनवरी, 2026 तक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. समय खत्म हो जाने के बाद किसी के भी आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे. ऐसे में NTA ने उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet pg पर जाकर रात 11.50 बजे तक आवेदन जमा करने को कहा है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने CUET PG 2026 उम्मीदवारों को लिए अलर्ट जारी कर दिया है. NTA ने उम्मीदवारों को याद दिलाया है कि CUET PG 2026 पर अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख 14 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है. इस तारीख से पहले उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने को कहा है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet pg पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस प्रोसेस में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा, इसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा और आखिरी में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करना होता है. उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना होगा जिन्होंने फीस का भुगतान कर दिया है उनके ही आवेदन को स्वीकार किया जाएगा. ऐसे में फीस जमा करने से पहले सभी जानकारी को सही से चेक कर लें क्योंकि बाद में कोई सुधार नहीं किया जाएगा.
इतने मिनट का होगा पेपर
बता दें कि CUET PG 2026 परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें हर पेपर के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
एग्जाम सेंटर में हुए बदलाव
इस साल होने वाली परीक्षा के जरिए आप ने केवल सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकेंगे बल्कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज समेत कई प्रसिद्ध संस्थानों में दाखिले के लिए जरूरी है. इस साल NTA ने CUET PG के लिए बने एग्जाम सेंटर में बदलाव किए हैं. NTA ने परीक्षा केंद्रों की संख्या को कम कर दिया है.

इन दिनों 'रणवीर सिंह' सुर्खियों में हैं! इस नाम से कहीं आप धोखा न खा जाए, इसलिए पूरी बात जानना जरूरी है. यहां 'धुरंधर' वाले रणवीर सिंह की चर्चा नहीं हो रही है. एक और रणवीर सिंह हैं, जो वर्ल्ड फेमस हैं और वो महिला हैं. पिछले दो-तीन दिन से ये मोहतरमा रणवीर सिंह भी सुर्खियों में हैं, जैसे 'धुरंधर' फिल्म से बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह चर्चा में है.

Aaj 11 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 11 जनवरी 2026, दिन- रविवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि सुबह 10.20 बजे तक फिर नवमी तिथि, चित्रा नक्षत्र शाम 18.12 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.08 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक, राहुकाल- शाम 16.24 बजे से शाम 17.43 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

गुजरात के सोमनाथ धाम में 8 से 11 जनवरी तक स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व इस पवित्र मंदिर के ध्वंस और पुनर्निर्माण की 1000 पुरानी गाथा को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस मौके पर सोमनाथ मौजूद हैं. 11 जनवरी को सुबह सोमनाथ महादेव का महाअभिषेक किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने RTE अधिनियम के तहत स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया को आसान बनाया है. अब निजी स्कूलों में RTE कोटे के लिए आवेदन करते समय बच्चे और माता-पिता का आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा. वित्तीय प्रतिपूर्ति के लिए कम से कम एक अभिभावक का आधार जरूरी है. प्रवेश 25 प्रतिशत क्षमता तक सीमित रहेगा और ऑनलाइन लॉटरी से आवंटन होगा. यह बदलाव वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा का वास्तविक लाभ दिलाने के उद्देश्य से किया गया है.









