Weekend Vrat Tyohar 2026: संडे को दिवाली! 2026 में शनिवार-रविवार की छुट्टी में आएंगे ये 10 बड़े व्रत-त्योहार
AajTak
Weekend Vrat Tyohar 2026: नए साल 2026 में कई सारे त्योहार वीकेंड पर आने वाले हैं. दिवाली जैसा बड़ा त्योहार भी इस बार रविवार के दिन पड़ रहा है. आइए जानते हैं कि 2026 में और कौन कौन से त्योहार शनिवार-रविवार की छुट्टी पर पड़ रहे हैं.
Weekend Vrat Tyohar 2026: जब कोई बड़ा त्योहार वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर पड़ जाए तो यह सोने पर सुहागा जैसा लगता है. शनिवार या रविवार को पड़ने वाले पर्व लोगों के उत्साह को दोगुना कर देते हैं. दफ्तर और कामकाज की चिंता से मुक्त होकर लोग पूरे उत्साह के साथ त्योहार मना पाते हैं. ऐसे में बाजारों की रौनक और बढ़ जाती है. खरीदारी और घर की सजावट के लिए भरपूर समय मिलता है. आइए जानते हैं कि साल 2026 में कौन-कौन से बड़े व्रत-त्योहार वीकेंड पर आने वाले हैं.
मौनी अमावस्या- रविवार, 18 जनवरी मौनी अमावस्या को स्नान, दान और मौन साधना का विशेष दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन पर पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाने से पापों का नाश होता है. आत्मसंयम, ध्यान और आध्यात्मिक उन्नति के लिए यह दिन अत्यंत पुण्यकारी समझा जाता है.
देवशयनी एकादशी- शनिवार, 25 जुलाई आषाढ़ शुक्ल एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा में प्रवेश करते हैं. इस अवधि में मांगलिक कार्य स्थगित रहते हैं और सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथों में चला जाता है.
हरियाली तीज- शनिवार, 15 अगस्त हरियाली तीज सावन में मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व है. यह शिव-पार्वती की आराधना को समर्पित होता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर वैवाहिक जीवन में सुख, प्रेम और परिवार की खुशहाली की कामना करती हैं.
दही हांडी- शनिवार, 5 सितंबर दही हांडी का त्योहार श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को समर्पित पर्व है. जैसे भगवान कृष्ण माखन चुराने के लिए मटकी फोड़ा करते थे. ठीक वैसे ही इस दिन गोपालाओं की टोली ऊंचे स्थान पर टंगी दही हांडी को फोड़ती है. यह उत्सव साहस, एकजुटता और उल्लास का प्रतीक माना जाता है.
पितृपक्ष आरंभ- शनिवार, 26 सितंबर हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन अमावस्या तक पितृपक्ष रहता है. 16 दिन की इस अवधि में पितरों के निमित्त श्राद्ध और तर्पण किए जाते हैं. ऐसा कहते हैं कि इससे पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और हम पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है. साल 2026 में पितृपक्ष 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक रहेगा.

इन दिनों 'रणवीर सिंह' सुर्खियों में हैं! इस नाम से कहीं आप धोखा न खा जाए, इसलिए पूरी बात जानना जरूरी है. यहां 'धुरंधर' वाले रणवीर सिंह की चर्चा नहीं हो रही है. एक और रणवीर सिंह हैं, जो वर्ल्ड फेमस हैं और वो महिला हैं. पिछले दो-तीन दिन से ये मोहतरमा रणवीर सिंह भी सुर्खियों में हैं, जैसे 'धुरंधर' फिल्म से बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह चर्चा में है.

Aaj 11 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 11 जनवरी 2026, दिन- रविवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि सुबह 10.20 बजे तक फिर नवमी तिथि, चित्रा नक्षत्र शाम 18.12 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.08 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक, राहुकाल- शाम 16.24 बजे से शाम 17.43 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

गुजरात के सोमनाथ धाम में 8 से 11 जनवरी तक स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व इस पवित्र मंदिर के ध्वंस और पुनर्निर्माण की 1000 पुरानी गाथा को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस मौके पर सोमनाथ मौजूद हैं. 11 जनवरी को सुबह सोमनाथ महादेव का महाअभिषेक किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने RTE अधिनियम के तहत स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया को आसान बनाया है. अब निजी स्कूलों में RTE कोटे के लिए आवेदन करते समय बच्चे और माता-पिता का आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा. वित्तीय प्रतिपूर्ति के लिए कम से कम एक अभिभावक का आधार जरूरी है. प्रवेश 25 प्रतिशत क्षमता तक सीमित रहेगा और ऑनलाइन लॉटरी से आवंटन होगा. यह बदलाव वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा का वास्तविक लाभ दिलाने के उद्देश्य से किया गया है.









